मध्य प्रदेश: लोकायुक्त ने छापा मारा तो प्राइमरी टीचर निकला करोड़ों का मालिक, 10 गांवों में जमीन, 6 दुकान और 6 प्लॉट का है मालिक

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की आंखे तब फटी की फटी रह गईं जब बैतूल के प्राथमिक स्कूल के टीचर पंकज श्रीवास्तव के यहां छापा मारी कार्रवाई में करोड़ो की संपत्ति मिली. पकंज श्रीवास्तव के यहां आय से अधिक नहीं बल्कि बहुत अधिक संपत्ति मिली है. 23 साल पहले 1998 में सविंदा शिक्षक में भर्ती हुए पंकज की संपत्ति इस समय 5 करोड़ से भी ज्यादा है. जबकि उनकी सैलरी को जोड़ा जाए तो इस दौरान उन्हें वेतन के रूप महज 36 लाख 50 हजार रुपए मिले हैं. 11 घंटे चली कार्रवाई में पंकज के घर से बड़ी मात्रा में कृषि भूमि और आवासी प्लॉट की रजिस्ट्री मिली हैं. लोकायुक्त की टीम 3 सूटकेस भरकर पंकज के घर से दस्तावेज भरकर लेकर गई है. इन दस्तावेजों में प्रॉपटी, चेकबुक, पासबुक सहित कई अन्य दस्तावेज शामिल हैं. जिसक जांच की जाएगी.

पंकज श्रीवास्तव की उम्र 48 साल है और वो बैतूल के बगडोना तहसील के घोड़ा डोंगरी के स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं. भोपाल में वो D-413 मिनाल रेजीडेंसी में रहते हैं. मंगलवार सुबह 7 बजे लोकायुक्त की टीम ने मिनाल और एमजीएम कॉलोनी बगडोना में उनके घरों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की.

5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली

छापा मार कार्रवाई में पंकज के पास से 24 प्रोपट्रियां मिली हैं. इनमें मिनाल रेसीडेंसी में डुप्लैक्स, समरधा में प्लॉट पिपलिया में एक एकड़ जमीन, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट, 6 दुकान बगडोना में और 10 अलग-अलग गांवों में खेती की जमीन 25 एकड़ मिली है. इन सब की कीमतों को जोड़ा गया तो कुल कीमत 5 करोड़ से ज्यादा हो रही है टीम को उसके घर से करीब 30 हजार रुपए की नकदी भी मिली. जिसको जांच करने के बाद वापस कर दिया गया. वहीं पंकज के दो बेटियां और एक बेटा बुरहानपुर की एक मंहगी अकादमी में पढ़ाई करते हैं. पुलिस उनके खर्चे की भी जानकारी इकठ्ठा कर रही है.

अपनी मेहनत से कमाए हैं पैसे

अधिकारियों को पंकज ने बताया कि उसने यह पैसा अपनी मेहनत की कमाई से कमाया है. वो पैसा ब्याज पर देता है. उसके पिता डब्ल्यूसीएल में कोयला में काम करते थे. उन्हे रिटायर होने पर काफी पैसा मिला था. उसी पैसे से उसने यह बिजनेस शुरू किया था. पंकज के पिता 3 साल पहले ही रिटायर हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पंकज 30 साल से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम कर रहा है. जो लोग पैसा लेने के बाद समय पर नहीं दे पाते थे पकंज उनसे उनकी जमीन हड़प लेता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *