Corona Cases Update: देश में 24 घंटों में 40,715 नए केस आए सामने, 199 मरीजों की मौत

Corona Cases Update: देश में 24 घंटों में 40,715 नए केस आए सामने, 199 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 40,715 नए केस सामने आए हैं, वहीं 29,785 मामले रिकवर भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 199 मरीजों की जान भी गई है. अब कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,16,86,796 हो गया है, वहीं रिकवरी के मामले भी बढ़कर 1,11,81,253 हो गए हैं. देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 3,45,377 है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई है. देश में वैक्सीनेशन भी पूरी रफ्तार से बढ़ रहा है. अब तक देशभर में 4,84,94,594 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

नए आ रहे मामलों में कुछ राज्यों- महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश सबसे आगे हैं. सोमवार को दर्ज किए गए मामलों में सबसे बड़ा अमांउट इन्हीं राज्यों का था. इन 5 राज्यों से 80.5 फीसदी मामले दर्ज किए गए. ICMR के मुताबिक, 22 मार्च को देश भर में 9,67,459 सैंपल की जांच हुई. देश में कोरोनावायरस की जांच के लिए अब तक 23,54,13,233 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.

देश में कोरोना मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे

कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है. राज्य में कोरोना के 24,645 नए केस मिले हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब मरीजों की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में 58 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 53,457 हो गया है. 22, 34 330 मरीज अब तक कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटों में 19,463 मरीज रिकवर हुए हैं.

दुनियाभर में 12.36 करोड़ से ज्यादा केस

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.36 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.2 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मंगलवार सुबह के अपडेट के मुताबिक वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 123,627,191 और 2,722,203 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *