ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत, CM शिवराज ने की 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा

सभी मृतक महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करती थी. यह सभी अपना काम खत्म करके दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रही थीं

मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में मंगलवार सुबह हुए भीषण हादसें में 12 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसें के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

 

 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ग्वालियर में बस व ऑटो में हुई भीषण दुर्घटना में 13 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार व्यथित करने वाला है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस ह्रदय विदारक दुर्घटना में पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे , घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो.’

 

एक ही ऑटो में 12 महिलाएं जा रही थी

शहर के मुरार क्षेत्र में एक बस और ऑटो की भिडंत हो गई. इस भिंडत में ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw) में सवार 12 महिलाएं और चालक की मौत हो गई है. हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करती थी. यह सभी अपना काम खत्म करके दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रही थीं, लेकिन एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया और ये सभी एक ही रिक्शा में बैठ गईं. ऑटो रिक्शा जैसे ही आगे बढ़ा तो वो आगे एक बस से टकरा गया. इस हादसें में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *