जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने से किया मना, तो खुद को गोली से उड़ाया
उत्तर प्रदेश में बरेली के बिशारतगंज में एक शख्स ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके बड़े भाई ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिशारतगंज में गांव अखा निवासी ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई गजेंद्र पाल सिंह (60) जिला पंचायत चुनाव लड़ना चाहते थे। परिवार में ही चचेरे भाई पहले से ही चुनाव की तैयारी कर रहे थे इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने से मना किया और कहा कि केवल प्रधानी चुनाव पर ध्यान दें। इस बात पर गजेंद्र नाराज हो गए।
कुछ देर बाद गजेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री हैं।