ग्वालियर मेला को लगा कोरोना का ग्रहण
लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, 28 मार्च तक व्यापारियों को सामान समेटकर दुकान खाली करने के लिए कहा
- कलेक्टर का कहना हर दिन 30 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे
- ऐसी स्थिति में नहीं दे सकते मेला की अनुमति
- ग्वालियर व्यापार मेला को पूर्णत: बंद करने के आदेश जारी
आखिरकार कोरोना का ग्रहण ग्वालियर व्यापार मेला पर लग ही गया है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर कलेक्टर ग्वालियर ने मेला को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। मेला में व्यापार करने वाले व्यापारियों को 28 मार्च तक सामान समेटकर दुकाने खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए MP PUBLIC HEALTH ,ACT 1949 की धारा-60 में दिए प्रावधान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ पर नियंत्रण रखने की दृष्टि से ग्वालियर व्यापार मेले को पूर्णत: समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर व्यापार मेले के सभी व्यापारीगणों को 28 मार्च की शाम तक अपना सामान समेटकर आवंटित दुकान खाली करने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने यह फैसला CMHO मनीष शर्मा द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर लिया है। CMHO द्वारा अपने प्रतिवेदन में कहा गया है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विगत एक सप्ताह में औसतन 30 मरीज प्रतिदिन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आने वाले दिनों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए ग्वालियर व्यापार मेला को समाप्त किया जाना सही रहेगा। इससे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को और अधिक बढ़ने से रोका जा सकेगा।
जमने से पहले उखड़ने लगी दुकाने
अभी ग्वालियर व्यापार मेला ठीक से लगा भी नहीं है। कई शोरूम और दुकान बनकर भी तैयार नहीं हुए है। कोरोना की चाल को देखते हुए व्यापारी धीमी गति से काम करवा रहे थे। यही कारण है कि मेला अभी तैयार भी नहीं हुआ है और दुकाने उखड़ना शुरू हो गई हैं। इस मेला में बाहर से आए दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।