भाजपा नेता ने CM शिवराज के मंत्री को बता दिया चोर, जानिये क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश की राजधानी में सक्रिय राजनीति करने वाले भाजपा नेता ने शिवराज सरकार में एक मंत्री को चोर बता दिया। जिसके बाद सियासी माहौल में गर्मी बढ़ गयी है। मौका था भोपाल विधानसभा की उत्तरी सीट पर भाजपा सरकार के एक साल बेमिसाल कार्यक्रम का, जहां भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा कांग्रेस के नेताओं को अली बाबा के 40 चोरों की संज्ञा दे रहे थे। तभी वे नाम गिनाते हुए शिवराज सरकार में परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का नाम भी ले बैठे। अब इस टिप्पणी के बाद जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे डॉ. गोविन्द सिंह का नाम ले रहे थे। लेकिन आप बता दें कि सागर के सुरखी से विधायक और सिंधिया समर्थक परिवहन मंत्री पिछले साल ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भोपाल भाजपा जिला टीम की तरफ से ईदगाह हिल्स के सामुदायिक केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ कमलनाथ ने भाजपा सरकार को कुशासन नाम देकर काले गुब्बारे उड़ाए थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेता और भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। तभी उन्होंने कांग्रेस नेताओं के नाम अली बाबा 40 चोरों के रूप में गिनाते हुए अपनी सरकार के ही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी गिना दिया।
भाजपा नेता शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आइए एक खेल खेलते हैं, आप लोग मेरे साथ बोलिए मरे साथ सब लोग कहें कि, चिड़िया उड़ी, तोता उड़ा, कबूतर उड़ा, कमलनाथ उड़ा, बंटाढार उड़ा, राहुल उड़ा, पीसी उड़ा, आरिफ अकील उड़ा, आरिफ मसूद उड़ा, नर्मदा प्रसाद प्रजापति उड़ा, जीतू पटवारी उड़ा, गोविंद सिंह राजपूत उड़ा….।