प्रॉपर्टी के चक्कर में भाइयों ने ही किया था 7 साल के अनीश और 4 साल के शिवम का अपहरण, गला दबाकर मार डाला

पटना से गायब हुए दोनों बच्चों को उनके सौतेले भाइयों ने ही किडनैप किया था और बाद में उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस पूरी साजिश में सौतेली मां भी शामिल थी.

बिहार (Bihar Crime News) की राजधानी पटना (Patna) के बिहटा इलाके से गायब हुए दो बच्चों की किडनैपिंग और हत्या के मामले में बढ़ा खुलासा हुआ है. इन दोनों बच्चों की हत्या इन्हीं के सौतेले भाइयों ने की थी. पुलिस ने दोनों बच्चों के सौतेले भाइयों 20 साल के सौरभ कुमार और 18 साल के गुलशन कुमार और उनकी मां को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि इन लोगों ने अनीश और शिवम की हत्या कर कर उनके शवों को घर से 20 KM दूर जानीपुर थाना क्षेत्र के धराईचक पइन में एक बोरे में बंद कर फेंक दिया था.

ये घटना पटना के बिहटा इलाके के नेउरा क्षेत्र की बताई जा रही है जहां दो बच्चे गायब होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था. इस मामले में अब सौतेले भाइयों और मां को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मखदूमपुर के रहने वाले विनोद कुमार की शादी 25 साल पहले शादी हुई थी और उन्हें अपनी पहली पत्नी सुनीता देवीं से तीन संताने भी हुईं. विनोद और सुनीता के दो बेटे और एक बेटी हैं. हालांकि दोनों में अनबन रहने लगी जिसके बाद 8 साल पहले विनोद कुमार ने सुधा नाम की अन्य महिला से दूसरी शादी कर ली थी. सुनीता अब बच्चों के साथ अपने माता-पिता के यहां रहती है. विनोद और सुधा के भी दो बेटे थे. हालांकि दोनों परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

पहली पत्नी ने रची पूरी साजिश

पुलिस ने बताया कि सुनीता काफी वक़्त से विनोद की संपत्ति में दावा कर रही थी. विनोद ने संपत्ति का एक हिस्सा सुनीता और अपने बच्चों को दे दिया था लेकिन फिर भी वे लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. संपत्ति में बंटवारा न हो और सबकुछ अपने बेटों को दिलाने के लिए सुनीता ने पूरी साजिश रची. 23 मार्च को सुनीता के दोनों बेटे सौरभ और गुलशन तीन अन्य लोगों के साथ मखदुमपुर आए और घर के बाहर खेल रहे अपने सौतेले भाइयों को किडनैप करके ले गए. बाद में इन सब ने मिलकर दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े इस तरह बच्चों को उठाकर ले जाने की घटना से इलाके में लोग काफी नाराज़ हुए और उन्होंने सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस ने दोनों बच्चों की लाशें बरामद कर ली. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *