राजस्थान के सिंघम ADG दिनेश एमएन, भ्रष्टाचार के खिलाफ 3 महीनें में 90 कार्रवाई, SP-SDM को भी भेजा सलाखों के पीछे
एडीजी दिनेश एमएन ने इसमें अधिकारी बड़ा है या छोटा हमें उससें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है,हमारे लिये साक्ष्य एकत्रित करना महत्वपूर्ण बात होता है.
राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों एसीबी की टीम भ्रष्टाचार (corruption) पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इन दिनों रोजाना एसीबी ट्रैप की खबरें सामने आ रही है. प्रदेश में सिंघम के नाम से मशहूर एडीजी दिनेश एमएन ने टीवी 9 भारतवर्ष से खास बातचीत बताया किस तरह से वो एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी के नेतृत्व में लगातार रिश्वतखोरों की कमर तोड़ने के जुटें हुए हैं.
राज्य में रिश्वतखोरों की धरपकड़ से जनता के बीच में खुशी की लहर है. इस बारे में जब आईपीएस दिनेश एम.एन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा Outreach पहले से बढ़ गया है. डीजीपी बी.एल सोनी साहब ने जब से ज्वाइन किया है तब से गांव-गांव हमारे अधिकारी जाते हैं और लोगों को एसीबी की कार्यप्रणाली को समझाया जाता है. उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने इन दिनों दो निर्णय काफी अच्छे लिए जिसके तहत 1064 हैल्पलाईन शुरू किया गया. आईपीएस अधिकारी ने कहा कि अब इसके माध्यम से लोग इसमें काल करके रिश्वत लेने वाले को टैप करा सकते हैं.
बता दें कि दो दिन पहले सिरोही के अन्दर एसीबी ने तहसीलदार कल्पैश जैन को टैप किया,उस तहसीलदार ने 15 से 20 लाख रूपये की करेंन्सी एसीबी के सामने जला दी थी. इस बारे में जब आईपीएस दिनेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब हमारी टीम तहसीलदार को पकड़ने घर गयी तो उन्होंने करेंन्सी को जलाया है वो एक अलग अपराध है. इसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. अब पुलिस उस मामले की जॉच करेंगी. उन्होंने बताया कि तहसीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बड़े अधिकारियों पर कसा शिकंजा
राज्य में एसीबी की टीम कई बड़े बड़े अधिकारियों को टैप कर रही है. क्या इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आती है इस बारे में उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारी बड़ा है या छोटा हमें उससें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है,हमारे लिये साक्ष्य एकत्रित करना महत्वपूर्ण बात होता है.चाहे वो पटवारी हो या फिर एसपी या कलेक्ट्रर कागज तो पूरे ही बनाने पड़ते है पहले हमारी टीम डिमांड का वेरिफिकेंशन करती है उसके बाद जब पैसे लिये जाते है तब रंगे हाथ पकड़ा जाता है,तो कार्रवाई में ज्यादा फर्क नहीं रहता है.
जनवरी से हुईं 90 कार्रवाई
गौरतबल है कि इन दिनों एसीबी पूरे राज्य में कड़े तेवर के साथ एक्शन में हैं. एडीजी दिनेश एमएन ने बाताया कि जनवरी से लेकर अब तक हम करीब 90 कार्रवाई कर चुके है. काफी बड़ी कार्रवाई अब तक हमनें की है. एक दौसा एसपी गिरफ्तार हो चुके है,एक 2006 बेंच के आरएसएस अधिकारी ,कुछ आरपीएस , कुछ एसडीएम सहित कई भष्ट्र अधिकारियों को हमारी टीम सलाखों के पीछे तक पहुंचा चुकी हैं. लोग का अब एसीबी पर विश्ववास बड़ा है, लोग आगे होकर सामने आ रहे है. राजस्थान सरकार का भी हमें अच्छा सहयोग हमें मिल रहा है.