नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के ICU में आग
नई दिल्ली: राजधानी के बड़े अस्पतालों में से एक सफदरजंग हॉस्पिटल में आज सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना सुबह सात बजे हुई। आग अस्पताल के मेन आईसीयू में लगी। आग लगते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। बताया जाता है कि आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आईसीयू से 50 से ज्यादा मरीजों को बचाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।