शराब की जानलेवा लत:जहरीली शराब पीने से तीसरे युवक की भी मौत, चार की हालत गंभीर
- महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ की घटना
शहर में जहरीली शराब पीने से तीसरे युवक की भी मौत हो गई। मृतक, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला था। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमाॅर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी।
पिछोर जिला शिवपुरी निवासी रवि पुत्र रहीशा खान लक्ष्मणगढ़ इलाके में रहता था। बीते रोज युवक ने शराब का सेवन किया। इसके बाद हालत बिगड़ी और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।यहां उसने दम तोड़ दिया। मौत का पता चलते ही महाराज पुरा थाना पुलिस के साथ ही अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे।
जहरीली शराब से पहले भी दो लोगों की हो चुकी मौत
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के चंदूपुरा गांव में बीते रोज जहरीली शराब पीने से दो की मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है, होली उत्सव के दूसरे दिन भाईदूज पर शराब पार्टी चंदूपुरा निवासी प्रदीप परिहार और विजय सिंह परिहार ने अपने साथी बंटी रजक, तेजसिंह, चंद्रपाल सिंह और लल्लू माहौर ने की थी।
जीवन की आखिरी पार्टी
यह शराब पार्टी प्रदीप व विजय के जीवन की आखिरी पार्टी थी। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ी थी, जिसमें विजय की घर पर ही मौत हुई थी। वहीं, प्रदीप की मौत उपचार के दौरान हुई थी। शेष अन्य साथियों का स्वास्थ्य खराब हुआ, ताे उन्हें जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जेएएच में बंटी रजक, तेज सिंह, चंद्रपाल सिंह और लल्लू माहौर का उपचार चल रहा है। जहां तीन की हालत स्थिर है। वहीं, एक की आंखों की रोशनी खराब होने की बात कही जा रही है।