‘पब्लिक हेल्थ के इतिहास में नया अध्याय’, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला IHI प्लेटफॉर्म
इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म अगली पीढ़ी है जो वर्तमान में उपयोग किए गए इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) का अत्यधिक रिफाइंड वर्जन है.
देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. हमने भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य इतिहास में एक नया अध्याय शुरू किया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म है. भारत ऐसी ए़डवांस्ड डिजिटल सर्विलांस सिस्टम अपनाने वाला दुनिया का पहला देश है.
उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म अगली पीढ़ी है जो वर्तमान में उपयोग किए गए इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) का अत्यधिक रिफाइंड वर्जन है. IHIP के नए वर्जन में भारत के डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के लिए डेटा एंट्री और प्रबंधन होगा. पहले की 18 बीमारियों की तुलना में अब 33 बीमारियों पर नजर रखी जा सकेगी. इसके अलावा डिजिटल मोड में मौजूदा समय के डेटा मिल सकेगा. साथ ही साथ काम करने के पेपर-मोड खत्म हो जाएगा