किसान के भतीजे के साले ने ही बदमाशों से कराई थी चोरी; 1.24 करोड़ नहीं, 62 लाख ही चोरी गए थे

  • तहसील कार्यालय करैरा के पीछे किसान के घर से चोरी के मामले का खुलासा
  • करैरा-झांसी के बदमाशों से 38 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए, 24 लाख और बरामद करना बाकी

करैरा में तहसील कार्यालय के पीछे किसान जहार सिंह गुर्जर के घर से 1.24 कराेड़ चाेरी हाेने के मामले का खुलासा हाे गया। पांच बदमाशों ने हथियारों की नाेक पर वारदात काे अंजाम दिया था। इस वारदात में किसान के भतीजे का साला ही सूत्रधार निकला है। करैरा के तीन और झांसी के दो बदमाशों ने हथियारों की दम पर 6-7 अप्रैल की दरम्यानी रात घटना को अंजाम दिया था। किसान ने थाने में रिपाेर्ट में भले ही 1.24 कराेड़ की चाेरी दर्ज कराई थी लेकिन उसके 62 लाख ही चोरी हुए थे। क्योंकि जिन दो भाइयों ने जमीन बेची थी, उनमें से एक भाई मुन्ना गुर्जर अपना 62 लाख रु का हिस्सा एक दिन पहले ही ले गया था।

यानी चोरी सिर्फ 62 लाख की हुई थी। इस बात की जानकारी पुलिस को किसान जहार सिंह ने एफआईआर कराने के बाद पुलिस को बताई थी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 38.36 लाख रु. बरामद कर लिए हैं। अभी 24 लाख रु और बरामद हाेने हैं। चोरी की वारदात का खुलासा शनिवार को आईजी अविनाश शर्मा ने शिवपुरी आकर किया। इस मौके पर एसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, करैरा टीआई अमित भदौरिया, पिछोर टीआई अजय भार्गव मौजूद थे।

महेश पर नहीं पहुंच पाई थी लूट की रकम, पहले ही दबोचे बदमाश
छानबीन में पता चला कि फरियादी जहारसिंह के परिवार के किसी सदस्य ने इतनी बड़ी रकम होने की सूचना अज्ञात बदमाशों को दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि फरियादी जहारसिंह के भतीजे जवानसिंह के साले महेश गुर्जर निवसी छिरारी ने पड़ौस में रहने वाले रविंद्र वंशकार, कीरत जोशी, पप्पू सोनी निवासी करैरा के जरिए झांसी के बदमाश पंकज गोस्वामी, राजू कोरी उर्फ तुत्तल को बुलाकर डकैती को अंजाम दिया था। महेश गुर्जर तक लूट की रकम नहीं पहुंच पाई थी, इससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा। महेश के हिस्से की रकम गिरफ्तार बदमाश रविंद्र के पास रखी थी।

तीन बदमाशों से 38.36 लाख रु. बरामद, 24 लाख रु. लेकर दो फरार
पुलिस ने रविंद्र वंशकार से 13.54 लाख रु. व चांदी की करधौनी, 12 बोर की अधिया, कारतूस, पंकज गोस्वामी से 12.82 लाख रु. नगद व कट्‌टा दो कारतूस और कीरत जोशी से 12 लाख रुपए बरामद किए हैं। कुल 38.36 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं। वहीं पप्पू सोनी और राजू कोरी उर्फ तुत्तल 12-12 लाख की रकम लेकर अभी फरार हैं। पिछोर टीआई अजय भार्गव, करैरा टीआई अमित भदौरिया, अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव, एसआई रूपेश शर्मा, रविंद्र सिरकवार, राजवीर गुर्जर, भावना राठौड़, एएसआई प्रवीण त्रिवेदी, आरएस चौकोटिया, कमलसिंह, सुबोध टोप्पो की टीम को आई जी 30 हजार रु. का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

रविंद्र 8-10 साल से वारदातें करता रहा, पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा, और केस खुलने के आसार

झांसी से आकर रविंद्र करैरा में रहने लगा और यहां पिछले 8-10 साल से वारदातें करता आ रहा था। लेकिन नाम सामने नहीं आने पर पकड़ा नहीं गया। बड़ी लूट के मामले में पुलिस ने पहली बार रविंद्र को दबोचा है। पिछले सालों में हुई चोरी, लूट व डकैती की वारदातों का भी खुलासा होने के आसार हैं।

66 लाख रु. के स्टांप शुल्क चोरी का मामला, 13% से 14% पर शुल्क वसूलने का प्रावधान

जहारसिंह और उसके बड़े भाई मुन्ना गुर्जर अपने हिस्से की 2-2 बीघा कुल 4 बीघा जमीन बेची है। सूत्रों के अनुसासर 29-29 लाख रु. की दो रजिस्ट्रियां हुईं हैं। जबकि जमीन बेचने पर 1.24 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में 66 करोड़ रु. के स्टांप शुल्क चोरी का मामला सामने आ रहा है। रजिस्ट्रार द्वारा शेष रकम पर कार्रवाई के तौर पर 13% से 14% तक वसूला जा सकता है।

एक्सपर्ट व्यू; आयकर चोरी में 100% पैनाल्टी का प्रावधान
जमीनों के सौदे में 20 हजार से ज्यादा नगद रकम का भुगतान नहीं किया जा सकता। अधिक राशि का नगद लेनदेन इनकम टैक्स के दायरे में आता है। आयकर चोरी के मामलों में 100% तक पैनल्टी का प्रावधान है।
महेश गुप्ता, एडवोकेट इनकम टैक्स

अफसर बोले-38.36 करोड़ रु. बरामद कर लिए हैं
करैरा में सवा करोड़ रु. की डकैती के पीछे किसान के रिश्तेदार का हाथ सामने आया है। फिलहाल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 38.36 करोड़ रु. बरामद कर चुके हैं। इनकम टैक्स संबंधी कार्रवाई करने का काम आयकर विभाग का है।
राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *