टीआई लगाएंगे नोटिस, बाइक खड़ी न करें या खुद करें सुरक्षा;
इस गाइडलाइन से करेंगे सख्ती:टीआई लगाएंगे नोटिस, बाइक खड़ी न करें या खुद करें सुरक्षा; बीट में ज्यादा बाइक चोरी हुई तो पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
पूर्वी शहर में बाइक की लगातार चोरियां हो रही हैं। बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई हथकंडे अपना लिए, लेकिन फिर भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अब जिन क्षेत्रों में ज्यादातर बाइक चोरी होती हैं वहां टीआई खुद जाकर नोटिस बोर्ड लगाएंगे।
उस पर लिखेंगे कि यहां ज्यादा बाइक चोरी होती हैं, इसलिए बाइक खड़ी ना करें या फिर अपनी सुरक्षा पर खड़ी करें। शहर के पूर्वी एसपी आशुतोष बागड़ी के अनुसार बाइक चोरी रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। कुछ हद तक पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा और कई वाहन बरामद किए हैं। कंजर गैंग के डेरों पर भी छापे मारे हैं। इसके अलावा एक नया प्लान भी तैयार किया है। इसमें चोरी होने पर जिम्मेदारी टीआई से लेकर बीट प्रभारी तक होगी।
इस गाइडलाइन से करेंगे सख्ती
एसपी के मुताबिक टीआई को तीन नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिस आधार पर वे चोरी रोकेंगे। पहला यह कि जहां बाइक चोरी हुई है वहां पर टीआई खुद जाएंगे, देखेंगे कि वहां पर कैमरे लगे हैं या नहीं। यदि कैमरे हैं तो उसे देखकर तलाशेंगे कि वह बाइक चोर कैसा दिख रहा है। किस तरह से उसने चोरी की है। दूसरा यह की यदि कैमरा नहीं है तो वहां के लोगों से अनुरोध करेंगे कि कैमरे लगवाएं। साथ ही यह देखेंगे कि उस क्षेत्र में कितनी बाइक चोरी हो चुकी हैं। तीसरा यह रहेगा कि टीआई अब उन क्षेत्रों में नोटिस बोर्ड लगवाएंगे, जहां पर बाइक ज्यादा चोरी हो रही है।
बीट में घूमते रहो, वरना खैर नहीं
एसपी के अनुसार पुलिस का अगला कदम यह है कि जो भी बीट प्रभारी है उसकी जिम्मेदारी रहेगी कि वह लगातार भ्रमण करें। अगर उसकी बीट में ज्यादा बाइकें चोरी हो रही हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बीट प्रभारी को साथ में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को दिया है। वे सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। जहां ज्यादा चोरियां हो रही हैं, वहां पर नजर रखी जाएगी। खासकर कंजर गैंग और अन्य गैंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। जैसे ही बाइक चोरी होती है तो पुलिस सोशल मीडिया ग्रुप पर सारा घटनाक्रम वायरल कर देंगे, ताकि बाइक कहीं जाए तो घेराबंदी कर पकड़ी जा सके।