मध्य प्रदेश: हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ हुआ संक्रमित, अब माली ले रहा है कोरोना सैंपल

मध्य प्रदेश के सांची के सरकारी हॉस्पिटल में सारा स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया है. वहीं हॉस्पिटल के इनचार्ज ने कहा कि माली को इसके लिए पूरी तरह से ट्रेनिंग दी गई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सांची (Sanchi) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सांची के एक सरकारी हॉस्पिटल में माली (Gardner) ही कोरोना के सैंपल इकट्ठे कर रहा है. जब इसकी वजह पता की गई तो पता चला कि हॉस्पिटल का सारा स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सांची के सरकारी हॉस्पिटल के यह हालात तब ऐसे हैं जब इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करते हैं.

हॉस्पिटल में माली का काम करने वाले हल्के राम से जब कोविड के सैंपल इकट्ठे करने को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैं माली हूं. मैं हॉस्पिटल का कोई स्थायी कर्मचारी नहीं हूं. मैं यहां पर सैंपल इसलिए इकट्ठा कर रहा हूं क्योंकि बाकी सभी लोग हॉस्पिटल में संक्रमित हो गए हैं.” वहीं मामले में हॉस्पिटल के इनचार्ज ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजश्री टिडके ने मामले में अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि माली को इसके लिए पूरी तरह से ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा, ”हम क्या कर सकते हैं? स्टाफ संक्रमित हो गया है, लेकिन काम तो चलता रहेगा. इस वजह से इमरजेंसी विकल्प के तौर पर हमने कई लोगों को ट्रेनिंग दी है, जिसमें माली भी शामिल है और वह सैंपल इकट्ठे कर रहा है.”

कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार

मध्यप्रदेश में सोमवार को 6,489 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,44,634 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,221 हो गया है. सोमवार 3,117 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,01,762 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 38,651 मरीज एक्टिव हैं. इंदौर में सोमवार को 923 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79,434 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *