योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट, CM ऑफिस के कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दी जानकारी
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.
उत्तर प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस (Corona Virus) मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. एहतियातन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.”
बता दें कि लगातार देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम योगी ने मंगलवार को धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जिसमें उन्होंने कहा था, “हमें बहुत सतर्कता की ज़रूरत है. आज से नवरात्र और कल से रमजान शुरू हो रहे हैं. मेरा सभी धर्मगुरुओं से निवदेन है कि श्रदालुओं से आवेदन करें कि कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करें.”
प्रदेश में कोरोना के मामले 7 लाख पार
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,021 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख 10 हजार 36 हो गई है. कोरोना से 24 घंटे में 3,474 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,15,096 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कुल मौतें 9,236 हो गई हैं. प्रदेश में एक्टिव मामले 95,980 हैं.