भोपाल: सालभर में 1311 पुलिसकर्मी कोराेना संक्रमित हुए, 4 ने दम तोड़ा; मगर ड्यूटी पर नहीं पहन रहे मास्क-फेस शील्ड

भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस मुख्यालय ने फील्ड ड्यूटी करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को फेसशील्ड और मास्क पहनना अनिवार्य किया है। बावजूद राजधानी में ही आलम यह है कि इक्का-दुक्का पुलिस वालों को छोड़कर ज्यादातर बिना फेसशील्ड के ही अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं। वह भी तब, जब फेसशील्ड नि:शुल्क दी जा रही है।

अधिकतर पुलिसकर्मी मॉस्क तक नहीं लगा रहे। जबकि सालभर के अंदर भोपाल पुलिस के करीब 1311 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। 70 पुलिसकर्मी वर्तमान में संक्रमित हैं। इतना ही नहीं चार पुलिसकर्मियो की कोरोना से मौत हो चुकी है। बावजूद, यह जानलेवा लापरवाही जारी है।

भोपाल जिले में 4 हजार फेसशील्ड दिए जाने हैं, जिसमें से करीब डेढ़ हजार प्रदाय भी किए जा चुके हैं।  भोपाल रक्षित निरीक्षक कार्यालय की ओर से बीते सप्ताह से प्रत्येक थाने को 20-20 फेस शील्ड पहुंचा दिए गए हैं। इनको फील्ड ड्यूटी करने वालों को प्रदाय कर दिया गया है।

पुलिसकर्मी बोले: फेसशील्ड नहीं मिली 
अफसर दावा कर रहे कि फेस शील्ड थानों को उपलब्ध करा दी गई हैं, लेकिन मैदानी पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें थाने से अभी तक फेस शील्ड नहीं मिली। जो शील्ड पहुंची भी हैं, उन्हें थाना प्रभारी अपने चहेते पुलिसकर्मियों को दे रहे हैं। 75 फीसदी स्टॉफ बिना फेस शील्ड के ड्यूटी कर रहा है। इतना ही नहीं मास्क, सैनेटाइजर भी थाने में नहीं दिया जा रहा।

सभी को फेसशील्ड पहनना होगी
फेस शील्ड नि:शुल्क सभी थानों को दी जा रही है, ताकि फील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिसवाले पहन सकें। यह कोरोना संक्रमण से बचाव के बेहद जरुरी है, जिसको सभी को पहनना होगा। इसको लेकर औचक चेक भी किया जाएगा। – इरशाद बली, डीआईजी, भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *