दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, एक दिन में 17 हजार मामले आने के बाद लिया गया फैसला

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17,282 नए मामले आए है. राजधानी में संक्रमण की दर भी बढ़कर 15.92 फीसदी हो गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.  कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है. यहां अब भी 5000 से ज्यादा बेड खाली हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे. मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रखे जाएंगे. सिनेमा हॉल्स 30% क्षमता के साथ खुलेंगे. लोगों को रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत होगी.

बता दें कि बढ़ते संक्रमण की संख्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की. उपराज्यपाल के साथ मुलाकात कर सीएम केजरीवाल ने 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत की और यह फैसला लिया.

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17 हजार 282 नए मामले आए है. राजधानी में संक्रमण की दर भी बढ़कर 15.92 फीसदी हो गई है. पिछले साल 15 नवंबर के बाद ये पहली बार है, जब संक्रमण की दर 16 फीसद के करीब पहुंची है. चिंता की बात यह है कि संक्रमण की दर के साथ मरने वालों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई है. बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं मंगलवार को 13 हजार 468 मामले आए थे. संक्रमित मरीजों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. और मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घट रही है.

24 घंटे में 746 कंटेनमेंट जोन बने

दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्थिति इतनी खराब हो चली है कि बीते 24 घंटे में पूरी दिल्ली में 746 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इस बार संक्रमण का कहर दिल्ली के पॉश इलाकों में ज्यादा देखा जा रहा है. दक्षिणी जिलों में संक्रमण की गति सबसे तेज है. यहां 24 घंटे में ही सबसे ज्यादा 169 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *