“कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, उम्र होने पर मरना पड़ता है” बोले शिवराज सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल

मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रहे

मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत (Corona Deaths In MP) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच शिवराज सरकार में मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने अजीबोगरीब बयान दिया है. पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल से जब राज्य में कोरोना से हो रही मौत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता है. मंत्री ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सहयोग करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं.

मंत्री पटेल ने आगे कहा कि अब लोगों पर है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें. ‘कोरोना ऐसी चीज है जिससे होने वाली मौतों को रोकना मुश्किल है. मरने का क्या है. जिसकी उम्र हो जाती है उसे तो मरना ही पड़ता है. इसे कोई नहीं रोक सकता. सबसे ज्यादा जरुरी है कि लोग डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं’. मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

कोरोना से मौत का आंकड़ा 43 हजार के पार

मध्यप्रदेश में बुधवार को 9720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,63,352 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 51 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,312 हो गया है. 3657 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,09,489 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 49,551 मरीज एक्टिव हैं. राजधानी भोपाल में बुधवार को 1497 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 61904 हो गई है. भोपाल में बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *