देश में संक्रमण के 2.34 लाख नए केस आए, पिछले 24 घंटों में 1,341 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमण से 1,75,649 लोगों की मौत हो चुकी है

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोविड-19 के खतरनाक वेरिएंट अब तक 1,189 सैंपल में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसमें यूके वेरिएंट्स के 1,109 सैंपल, साउथ अफ्रीका वैरिएंट के 79 सैंपल और ब्राजील वेरिएंट का 1 सैंपल शामिल हैं. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है और इन वेरएंट्स के फैलने की क्षमता काफी ज्यादा है. वहीं देश में पाए गए ‘डबल म्यूटेंट’ वेरिएंट को लेकर सरकार ने कहा कि इसके फैलने की क्षमता अभी तक स्थापित नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भारत में इस्तेमाल हो रही RT-PCR जांच में ये म्यूटेशंस बच नहीं पाए हैं. सरकार ने अब भी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, सर्विलांस और इलाज पर जोर देने को कहा है. भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमण से 1,74,308 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE NEWS & UPDATES
  • 17 APR 2021 10:11 AM (IST)
    दिल्ली: कोविड की स्थिति पर सीएम केजरीवाल की बैठक

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड-19 प्रबंधन के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. (इनपुट- ANI

  • 17 APR 2021 09:43 AM (IST)
    पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,341 लोगों की मौत

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,341 लोगों की मौत हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो चुकी है. वहीं संक्रमण से देश में अब तक 1,75,649 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 17 APR 2021 09:05 AM (IST)

    कोरोना संकट के कारण अब कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की और सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने कहा कि कुंभ को कोरोना संकट के कारण प्रतीकात्मक रखने की अपील की है.

  • 17 APR 2021 08:59 AM (IST)

    शुक्रवार को 14.95 लाख सैंपल की टेस्टिंग हुई

    भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. ICMR के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 14,95,397 सैंपल टेस्ट किए गए.

     

    17 APR 2021 08:16 AM (IST)
    देश में अब तक करीब 12 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई

    देश में अब तक करीब 12 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 30,04,544 डोज लगाई गई. वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 1,55,29,157 हो चुकी है.

  • 17 APR 2021 06:53 AM (IST)
    दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आज जिम, मॉल रहेंगे बंद

    दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आज जिम, मॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कर्फ्यू के दौरान वैध कारणों के बिना घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *