Bihar: जेल से बाहर आने से पहले ही लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं , जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में CBI
सीबीआई ने पहले भी कोर्ट में दलील दी थी कि लालू यादव (CBI Against Lalu Yadav’s Bail) को अलग-अलग मामलों 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को जमानत मिलने से सीबीआई नाखुश (Lalu Yadav Bail) नजर आ रही है. अब वह लालू की जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की योजना (CBI Go SC) बना रही है. इसके लिए केंद्रीय एजेंसी तैयारियां पूरी कर चुकी है. सीबीआई CRPC की धारा 427 के आधार पर कोर्ट से लालू की जमानत रद्द करने की अपील करेगी.
सीबीआई पहले से ही लालू की जनामत का विरोध (CBI Against Lalu’s Bail) करती रही है. सीबीआई ने पहले भी कोर्ट में दलील दी थी कि लालू यादव को अलग-अलग मामलों 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है कि एक सजा पूरी होते ही दूसरी सजा शुरू हो जाएगी. सीबीआई का कहना है कि चार अलग-अलग मामलों में लालू यादव को सजा सुनाई गई थी. कोर्ट की तरफ से सजा को एक साथ चलाने का ऑर्डर नहीं है.
एक सजा पूरी होने के बाद दूसरी की शुरुआत
इसीलिए उनको अलग-अलग सजा भुगतनी होगी. धारा 427 के मुताबिक जब भी कोर्ट किसी दोषी को अलग-अलग मामलों में सजा सुनाती है तो सभी सजा एक साथ चलाने का आदेश कोर्ट की तरफ से नहीं दिया जाता है. एक सजा पूरी होने के बाद भी दूसरी शुरू होती है.दुमका कोषागार से जुड़े घोटाले के मामले में सजा काट रहे लालू यादव को शनिवार को जमानत दे दी गई. उनकी जमानत याचिका को रांची हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से मामला एक दिन के लिए टल गया था. शनिवार को कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
जब लालू को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई गई थी तब कोर्ट ने ये नहीं कहा था कि सभी सजा एक साथ चलेगी. इसीलिए उनको जमानत नहीं दी जा सकती. धारा 427 के मुताबिक उनको अभी दूसरे मामले में सजा भुगतना बाकी है. लेकिन राची हाईकोर्ट से उनको जमानत मिल गई है.
SC से करेगी लालू की जमानत रद्द करने की अपील
जेल मैनुअल के हिसाब से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लालू यादव जेल से बाहर आ (Lalu Yadav Come Out From Jail) जाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से बेल बॉन्ड भरने या प्रक्रिया को पूरा करना में कुछ समय लग सकता है. लालू का इलाज फिलहाल दिल्ली के एम्स में चल रहा है. अब यह उन पर निर्भर करेगा कि वह कहां अपना इलाज करवाते हैं.
लालू को जमानत मिलने से उनका परिवार और पार्टी कार्यकर्ता बहुत ही खुश हैं. उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को जमानत मिलने से पूरे देश में खुशी है कि अब वे बाहर आएंगें. उन्होंने कहा कि हम लोगों को शुरू से ही हाईकोर्ट पर भरोसा था और अब फैसला आ भी गया. तेजस्वी ने कहा कि सजा की आधी अवधि पूरी होने के बाद उन्हें जमानत मिली है.