UP Panchayat Election: जिला पंचायत उम्मीदवार की मौत, जेल में सजा काट रहे IPS अरविंद यादव की पत्नी थीं प्रियंका सेन
अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रियंका सेन मौत (Priyanka Sen Death) हुई है
घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे आईपीएस ऑफिसर अरविंद यादव की पत्नी प्रियंका सेन की मौत (IPS Officer Arvind Yadav’s Wife Priyanka Death) हो गई है. प्रियंका अयोध्या की हैरिंग्टनगंज तृतीय से जिला पंचायत उम्मीदवार थीं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मौत हुई है. शनिवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
प्रियंका सेन समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत पद की उम्मीदवार (Jila Panchayat Candidate) थीं. पह पहले ब्लॉक प्रमुख भी रही हैं. शक जताया जा रहा है कि वह कोरोना से संक्रमित थी. खबर के मुताबिक सीने में जकड़न के बाद उन्हें शनिवार रात करीब 2 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही सुबह करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. वह फैजाबाद के रसूखदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती थीं.
जिला पंचायत पद की उम्मीदवार थीं प्रियंका
उनके पति आईपीएस ऑफिसर फिलहाल पशुपालन घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. प्रियंका को समाजवादी पार्टी ने अयोध्या की हैरिंग्टनगंज तृतीय से जिला पंचायत पद की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतारा था. 15 मई को पहले चरण का मतदान हुआ था. 2 मई को चुनाव का रिजल्ट आना था.
प्रियंका सेन का परिवार काफी रसूखदार माना जाता है. उनके देवर आनंद यादव फैजाबाद के बड़े नेताओं में एक हैं. वह बीएसपी से यूपी के मंत्री रह चुके हैं फिलहाल वह समाजवादी पार्टी में हैं. वहीं उनके ससुर मित्रसेन भी फैजाबाद से कद्दावर नेता रहे. उनके पति आईपीएस ऑफिसर अरविंद सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं. वह घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं