मतपेटिका तोड़ने, पीठासीनों को पीटने में 150 पर मुकदमा
कालाकांकर के बरियावां के मतदान केंद्र पर हुए बवाल में देर रात पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बलवाइयों को पुलिस चिह्नित करने में जुटी है।
कालाकांकर ब्लॉक के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरियावां के मदतान केंद्र पर सोमवार दोपहर बाद गांव की महिलाओं ने एक पीठासीन अधिकारी पर निवर्तमान प्रधान के पक्ष में केंद्र के भीतर वोट डालने का आरोप लगाते हुए बवाल किया था। भीड़ को हटाने के लिए केंद्र पर तैनात एक सिपाही ने बल प्रयोग किया था। इससे अवकाश पर आए फौजी शैलेंद्र कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इससे नाराज गांव के सैकड़ों लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे। लोगों ने चारों बूथों की मतपेटिकाएं, मतपत्र छीनकर डाले गए मत पत्रों एवं सादे मत्र पत्रों को फाड़ कर जला दिया था। पीठासीन अधिकारियों को पीटकर कार तोड़ दी थी। मामले में देर रात पीठासीन अधिकारी शिव प्रकाश द्विवेदी की तहरीर पर 150 अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। एसओ रुकुमपाल सिंह का कहना है कि पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बलवाइयों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।