श्रमोदय विद्यालय चौराहे से एयरपोर्ट गेट तक 11 करोड़ रुपए से फोरलेन बनेगी सड़क, मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा
- एयरपोर्ट सड़क के चाैड़ीकरण के लिए दोनों तरफ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा
महाराजपुरा रोड पर स्थित श्रमोदय विद्यालय चौराहे से एयरपोर्ट गेट तक की सड़क को फाेरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए सड़क के दोनों तरफ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को दिया है, जिसे अब स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य शासन के पास भेजा गया है।
यह सड़क 11 करोड़ 71 लाख 88 हजार रुपए की लागत से बनेगी। इसमें सड़क के साथ पोल शिफ्टिंग और दोनों तरफ सुविधायुक्त फुटपाथ का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन व आलू अनुसंधान केंद्र की जो बाउंड्री तोड़ी जाएगी, उसे पुन: बनाया भी जाएगा। करीब 2.3 किलोमीटर लंबी यह रोड अभी इंटरमीडिएट है। इस कारण वीआईपी विजिट के दौरान इस रोड पर गाड़ियों का जाम लग जाता है, इसलिए अब इसे फाेरलेन किया जा रहा है ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके।
एयरपाेर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मांगी थी जानकारी
महाराजपुरा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है, ताकि यहां से ज्यादा शहरों के लिए हवाई सेवा मिल सके। केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए कुछ महीने पहले 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट की मौजूदा सुविधाओं के साथ प्रस्तावित कार्य एवं यात्री संख्या की जानकारी मांगी थी। जो कि स्थानीय अधिकारियों ने भेज दी है।
एयरपोर्ट पर जो काम प्रस्तावित किए गए हैं। उसके अनुसार, एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद बने उस हॉल को बड़ा किया जाएगा, जिसमें यात्रियों को चेकिंग व दूसरी प्रक्रिया से गुजरना होता है, उसकी क्षमता अभी अधिकतम 250 यात्रियों के हिसाब से है। इस हॉल में चेक इन काउंटर्स के अलावा एयर साइड व सिटी साइड में कैनोपी बनाई जाएगी। पहले चरण के सभी काम 750 वर्गमीटर क्षेत्र में होंगे। दूसरे चरण में भी 750 वर्गमीटर क्षेत्र में विस्तार कार्य होंगे। जिसमें प्रस्थान कक्ष, सिक्युरिटी चेक, सिक्युरिटी गार्ड होल्ड एरिया तैयार होगा। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग अभी 3 हजार वर्गमीटर में बनी हुई है। विस्तार के बाद ये एरिया 4500 वर्गमीटर हो जाएगा।
पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन के पास भेज दिया है
श्रमोदय विद्यालय चौराहे से एयरपोर्ट गेट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 11.71 करोड़ का प्रस्ताव दिया है और उसे स्वीकृति के लिए शासन के पास भेज दिया गया है। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद जमीन लिए जाने व दूसरी कार्रवाई की जाएगी। – पुष्पा पुषाम, एसडीएम
मुख्यालय ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए जानकारी मांगी थी
मुख्यालय ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए सुविधा, प्रस्तावित कार्य और पैसेंजर संख्या का डेटा मांगा था, जो भेज दिया गया है। अब वहां से जब भी आदेश मिलेगा। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे। – नितिन कुमार, प्रभारी निदेशक, एयरपोर्ट