पंचायत चुनाव में मिली हार तो बौखलाया पूर्व प्रधान, JCB से खुदवा दी अपने कार्यकाल में बनी सड़क
पूरा मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैयां गांव का है
बाराबंकी: क्या आपने इससे पहले कभी किसी जनप्रतिनिधि के चुनाव हारने पर अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को नेस्तनाबूद करवाते पढ़ा, सुना या देखा है? जी हां यूपी के बाराबंकी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व ग्राम प्रधान चुनाव हारने के बाद इतना बौखलाया कि गुस्से में अपने कार्यकाल के दौरान बनाई गई पूरी सड़क को जेसीबी से खुदवा दिया.
रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत का मामला
पूरा मामला बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैयां गांव का है. पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी इस बार के पंचायत चुनाव में तीसरे नंबर पर आए. दीपक तिवारी को अपनी करारी हार इस कदर खली कि उन्होंने बुधवार की शाम जेसीबी लगा कर अपने कार्यकाल में बनाई गई 200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिटवा दिया.
ग्रामीणों ने तहसील जाकर की शिकायत
पूर्व ग्राम प्रधान की इस तानाशाही भरे रवैये से ग्रामीण आश्चर्यचकित भी थे और उनमें गुस्सा भी था. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और अफसरों से मामले की शिकायत की है. गांव वालों ने बताया कि इस बार साइना गांव के निवासी रामबाबू शुक्ल प्रधान निर्वाचित हुए हैं. गांव वालों ने तहसील में शिकायत की तो अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.