इस हफ्ते से लागू होने वाली है वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी, जानें आपके अकाउंट के साथ क्या होगा
वॉट्सऐप के इस नोटिफिकेशन के आते ही ज्यादातर यूजर्स दूसरे ऐप पर चले गए. इसमें सबसे ऊपर सिग्नल और टेलीग्राम था
जनवरी 2021 में वॉट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा था. इस नोटिफिकेश में कंपनी ने साफ किया था कि वो अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है. अपने बयान में कंपनी ने कहा था कि, वो अपने यूजर्स के डेटा को फेसबुक के साथ शेयर करेगी. यानी की वॉट्सऐप हेडक्वार्टर के पास आपका डेटा होगा. ऐसे में इस कदम के बाद कई यूजर्स ने इसका विरोध किया था.
वॉट्सऐप के इस नोटिफिकेशन के आते ही ज्यादातर यूजर्स दूसरे ऐप पर चले गए. इसमें सबसे ऊपर सिग्नल और टेलीग्राम था. ऐसे में वॉट्सऐप को अपने कम होते यूजरबेस की चिंता सताने लगी और फिर कंपनी ने उन्हें 15 मई 2021 तक का समय दे दिया. लेकिन एक दिन पहले ही कंपनी ने कहा है कि, अब कोई भी अगर हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं मानता है तो हम उसका अकाउंट डिलीट नहीं करेंगे.
वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि, 15 मई से एक भी अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा. हालांकि आनवाले कुछ हफ्तों में हम यूजर्स को एक रिमाइंडर भेजेंगे. वहीं जो लोग हमारी नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट नहीं करेंगे उन्हें ऐप कुछ दिनों तक नोटिफिकेशन दिखाता रहेगा और रिमाइंडर भेजता रहेगा.
वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज में कहा है कि, यूजर्स के लिए एक समय ऐसा आएगा जब वो वॉट्सऐप के सिर्फ कुछ फंक्शन का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में वो चैट लिस्ट नहीं देख पाएंगे लेकिन हां वो इनकमिंग कॉल और वीडियो का जरूरत जवाब दे पाएंगे. वहीं वॉट्सऐप बाद में आपको फोन पर मैसेज को भी रोक देगा.
वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा है कि, हमने पिछले कुछ महीनों से यूजर्स के बीच प्राइवेसी को लेकर कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश की है. ऐसे में रिमाइंडर के तौर पर ये अपृडेट आपके पर्सनल मैसेज पर कोई इम्पैक्ट नहीं करेगा. हम लोगों के लिए नए ऑप्शन क्रिएटर कर रहे हैं जिससे बिजनेस चलाने में उन्हें फायदा हो सके. हालांकि अब तक कई यूजर्स ने हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को मान लिया है तो वहीं कईयों को अभी भी कंफ्यूजन है.