Coronavirus: इटावा लायन सफारी की दोनों शेरनियों की हालात में नहीं हुआ कोई सुधार, लगातार चढ़ाई जा रही ड्रिप

सफारी निदेशक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दो हफ्ते से दोनों शेरनियों ने जब खाना छोड़ दिया था, तब उनकी कोविड 19 की जांच करवाई थी, जिसके बाद भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान बरेली द्वारा उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी.

उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी में कोरोना संक्रमित दो शेरनियों की हालत में कोई सुधार नहीं है. उन्हें लगातार ड्रिप चढ़ाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही दोनों शेरनियों ने खाना-पीना छोड़ दिया था, जिसके बाद सफारी में सभी 18 शेर शेरनियों की कोविड जांच करवाई गई थी, जिसमें दो शेरनियां पॉजिटिव पाई गईं थीं.

सफारी की दोनों शेरनियों ने 30 अप्रैल को खाना पीना छोड़ दिया था, जिस पर सफारी प्रसाशन ने गौरी, जेनिफर के कोरोना सैम्पल लिए थे. 7 मई को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हैदराबाद चिड़ियाघर के बाद इटावा सफारी पार्क में दो हफ्ते पूर्व दो शेरनियों द्वारा खाना छोड़ने के बाद सफारी प्रसाशन ने सभी शेरों के कोविड जांच करवाई थी, जिसकी बरेली आईबीआरआई द्वारा पुष्टि में दोनों शेरनियां जेनिफर, गौरी संक्रमित पाई गई थीं.

दो हफ्ते पहले खाना-पीना छोड़ा

सफारी निदेशक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दो हफ्ते से दोनों शेरनियों ने जब खाना छोड़ दिया था, तब उनकी कोविड 19 की जांच करवाई थी, जिसके बाद भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान बरेली द्वारा उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद सफारी प्रसाशन समेत पूरे देश में हड़कंप मच गया था. क्योंकि हैदराबाद चिड़ियाघर में शेर में कोरोना के कुछ संक्रमण पाए गए थे. वहीं इसके बाद इटावा लायन सफारी पार्क की दोनों शेरनियां संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

विशेषज्ञों से ली जा रही ऑनलाइन मदद

सफारी निदेशक के कहे अनुसार कोरोना काल की वजह से गुजरात, हैदराबाद, दिल्ली, देहरादून, सहित यूपी के कई संस्थानों के डॉक्टरों, विशेषज्ञों से ऑनलाइन, वीडियो कॉलिंग की मदद से उनका फिलहाल इलाज चल रहा है. गौरी, जेनिफर दोनों को सूप और गलूकोज दिया जा रहा है. काफी समय से दोनों शेरनियों ने ठोस भोजन नही लिया है. स्तिथि में कोई सुधार नही दिख रहा है. निदेशक का कहना है, कि दोनों शेरनियां गौरी, जेनिफर ने काफी समय से भोजन नहीं किया है, जिस कारण उनको ड्रिप चढ़ाई जा रही है.

सफारी में मौजूद अन्य 16 शेर शेरनियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनके साथ सफारी के अन्य हिरण, भालू, लैपर्ड में कोविड संक्रमण की कोई शिकायत नही मिली है. सफारी प्रशासन के सामने दोनों शेरनियों की देखभाल के साथ साथ अन्य जानवरों को भी संक्रमण से बचाना एक बड़ी चुनौती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *