राजस्थान: BJP विधायक गौतम लाल मीणा का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती थे. यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली. गौतम लाल मीणा उदयपुर धरियावद से BJP विधायक थे.

राजस्थान (Rajasthan) में BJP विधायक गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित थे. उनकी हालत संक्रमण के कारण खराब थी. गौतम लाल मीणा महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती थे. यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली. गौतम लाल मीणा उदयपुर धरियावद से BJP विधायक थे. मीणा की गिनती पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबियों में होती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया. ट्वीट कर उन्होंने कहा, “धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक श्री गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, स्व. श्री मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.”

राजस्थान में कोरोना के मामले

राजस्थान में कोरोना के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 11,597 नए कोरोना के मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 871,266 हो गई. 157 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,934 हो गई. 29,459 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए, जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 687,969 हो गई. 176,363 कोरोना मरीज एक्टिव हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *