VIP के लिए नहीं नियम!ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में बगैर हेलमेट चलाया स्कूटर, देखती रह गई पुलिस; 15 दिन में आम लोगों के 293 चालान बनाए गए
- शहर में कहीं भी नहीं रोका, आम लोगों पर बेरहमी से टूटती है पुलिस
- लोगों ने सोशल डिस्टेंस पर पूछा- इस गाड़ी पर दो लोगों को बैठने की इजाजत कब दी?
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार यही अंदाज उन पर भारी पड़ता दिख रहा है। बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने और कोविड गाइडलाइन उल्लघंन मामले में वे लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, गुरुवार सुबह दोपहिया वाहन चलाते हुए कई इलाकों में निरीक्षण किया। कार्रवाई के सवाल पर पुलिस अफसर कहने लगे, वे उलझन में थे कि कोविड में दोपहिया पर दो लोग बैठ सकते हैं या नहीं। लोग भी पूछते रहे कि लॉकडाउन में इन्हें दोपहिया पर दो लोग बैठने की इजाजत है? बता दें कि शहर में 1 मई से 15 मई के बीच हेलमेट न पहनने पर 293 चालान काटे गए हैं। फिलहाल फोकस मास्क और सोशल डिस्टेंस पर है, इसलिए से संख्या कम है।
इस दौरान गाड़ी चलाते हुए उन्होंने हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझा। एक्टिवा पर उनके पीछे एक व्यक्ति और सवार था। इसे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन माना जा रहा है, लेकिन मजाल है कि पुलिस उनको रोक कर सवाल जवाब करती। हां, कहीं बिना हेलमेट और डबल सीट आम इंसान मिल जाता, तो पुलिस सड़क पर ही उठक-बैठक लगवा लेती। गुरुवार सुबह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कोविड संक्रमण की दूसरी लहर जब से आई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जिले का कोविड प्रभारी मंत्री बनाया गया है, तभी से वह लगातार अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। कभी PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसकर मरीजों से बात करते हैं, तो कभी खुद ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर भागते नजर आते हैं। विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के कुछ पुराने साथी उन पर नौटंकी का आरोप तक लगा चुके हैं, लेकिन ऊर्जा मंत्री लगातार काम करते जा रहे हैं।
गुरुवार सुबह वह कांचमिल में घर से निकल रहे थे, तभी कुछ लोग उनसे मिलने पहुंच गए। इस पर ऊर्जा मंत्री तोमर एक मीडियाकर्मी की एक्टिवा स्कूटर को खुद चलाते हुए पहले पाताली हनुमान तिराहा पर पहुंचे। यहां एक बोर का काम देखने के बाद वहां से होते हुए शहर के अन्य इलाकों में घूमते हुए स्टेशन के पास रेसकोर्स रोड पहुंचे। यहां केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इसके बाद दंदरौआ धाम के लिए निकल गए।
हेलमेट नहीं पहनकर तोड़ा ट्रैफिक नियम
ऊर्जा मंत्री तोमर ने स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था। वह सिर्फ मास्क पहने थे। इसके बाद वह कई चेकिंग प्वाइंट से निकले, लेकिन किसी पुलिस अफसर, जवान की हिम्मत नहीं हुई कि ऊर्जामंत्री की गाड़ी को रोककर हेलमेट पर सवाल खड़ा कर सके। पर अनजाने में या मीडिया की सुर्खियां बनने के चक्कर में ऊर्जा मंत्री से यह गलती तो हो गई। इसके साथ ही स्कूटर पर उनके पीछे एक व्यक्ति भी बैठा दिखाई दिया।
जवाब देने से बचते नजर आए मंत्री
इस तरह बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर जब ऊर्जा मंत्री से बात करना चाही, तो पहले उनके पीए ने कॉल रिसीव किया। बोले- अभी ऊर्जा मंत्री तोमर पूजा कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद कई बार कॉल किया जो रिसीव ही नहीं हुआ। वह लगातार इस गलती पर बात करने से बचते नजर आए।
क्या है पुलिस अफसरों का कहना
SP ग्वालियर का कहना है कि उनकी जानकारी में मामला नहीं है। ASP पंकज पांडे इस उलझन में थे कि कोविड में दोपहिया पर दो बैठ सकते हैं या नहीं। उन्होंने जिला प्रशासन से बात करने की बात कही, जबकि DSP ट्रैफिक नरेशबाबू अन्नोटिया का कहना है कि अभी तक तो दोपहिया वाहन पर दो बैठने वालों को समझा रहे थे और कार्रवाई कर रहे थे। नया नियम आ गया हो तो पता नहीं।