महिला टीम को मिलने थे टी20 वर्ल्ड कप के 3.5 करोड़ रुपये, BCCI ने एक साल बाद भी नहीं दिया इनामः रिपोर्ट
भारतीय महिला टीम पिछले साल आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, जहां 8 मार्च को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीता था.
भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket) फिलहाल इन दिनों लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है. पहले टीम के कोच और सेलेक्टर्स को लेकर विवाद. फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों के ऐलान की खुशी. फिर सालाना कॉन्ट्रैक्ट और टीम को दी जाने वाली सुविधाओं में भेदभाव के आरोप. कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय महिला टीम लगातार खबरों में बने हुए हैं. लेकिन इन सबमें सबसे बड़ा आरोप अब सामने आया है, जो बीसीसीआई के लिए शर्मिंदगी भरा हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचने पर मिलने वाली इनामी राशि अभी तक नहीं बांटी है.
भारतीय महिला टीम पिछले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ था. 8 मार्च को खेले गए इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस मुकाबले को एक साल से भी ज्यादा वक्त बीत गया है और अभी तक भारतीय टीम को कथित तौर पर इनामी राशि नहीं मिली है.
एक साल बाद भी नहीं बांटे 3.5 करोड़ रुपये
ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट की उप-विजेता के तौर पर भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से 5 लाख डॉलर यानी करीब 3.5 करोड़ रुपये मिले थे. ये रकम टीम की सभी 15 खिलाड़ियों में बांटी जानी थी. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल से भी ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को ये बड़ी रकम नहीं मिली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी आईसीसी इवेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से इनामी राशि एक सप्ताह के भीतर सम्बंधित टीम के क्रिकेट बोर्ड को दे दी जाती है. हालांकि, कुछ स्थितियों में बोर्ड इसे सीधे खिलाड़ियों को देने की सिफारिश भी कर सकता है. आईसीसी की ओर से मिलने वाली इनामी राशि को फिर बोर्ड को उस टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों में 2 सप्ताह के अंदर बांटना होता है. ये बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह सभी खिलाड़ियों में बराबर बंटवारा करे या अलग-अलग.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने तुरंत खिलाड़ियों को दिया इनाम
टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और तीसरे स्थान पर रही इंग्लैंड की टीम को एक महीने के अंदर ही उनकी इनामी राशि बांट दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया को करीब 7 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) मिले थे. इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा (6 लाख डॉलर) अपनी ओर से मिलाए थे और 2018 के पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की इनामी राशि के बराबर कर अपनी टीम को अप्रैल 2020 में ही ये धनराशि बांट दी थी.
इसी तरह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मिली 1.2 लाख डॉलर (करीब 87 लाख रुपये) की रकम को बोर्ड ने टूर्नामेंट खत्म होने के दो महीने के भीतर ही अपनी सभी खिलाड़ियों में बांट दिया था. ऐसे में भारतीय बोर्ड की ओर से ये काम पूरा न करने पर सवाल उठ रहे हैं.