UP Panchayat Election: बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने उठाया सवाल, कहा- मुस्लिम को केसै जारी हुआ SC सर्टिफिकेट, रद्द हो चुनाव

बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर मांग की है कि सलीम का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र कानून के हिसाब से गलत है. इसलिए ये चुनाव रद्द किया जाना चाहिए और नए सिरे से प्रधान का चुनाव होना चाहिए

उत्तर प्रदेश में हालही में हुए पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सवाल उठाए हैं. सांसद ने सोशल कौशल किशोर ने ट्विट करत हुए लिखा कि जनपद लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद की गांव पंचायत कसमंडी खुर्द के प्रधान पद का आरक्षण अनुसचित जाति के लिए निर्धारित किया गया था. जबकि जो प्रधान पद का चुनाव जीता है उसका नाम प्रमाण पत्र में सलीम है.

सांसद ने सवाल उठाया है कि पत्नी भी मुस्लिम है, तो आखिर सलीम का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ. सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय संविधान भारतीय संविधान के आदेश 1950 के पैरा 3 में यह साफ तौर पर लिखा है यदि कोई अनुसूचित जाति का व्यक्ति मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज से रहता है और मुस्लिम धर्म का अनुपालन करता है तो वह अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं आएगा. इसका मतलब है सलीम का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र गलत जारी किया गया है. यह चुनाव रद्द होना चाहिए और नए सिरे से ग्राम प्रधान का चुनाव होना चाहिए.

 

 

चुनाव रद्द करने की मांग

बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर मांग की है कि सलीम का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र कानून के हिसाब से गलत है. इसलिए ये चुनाव रद्द किया जाना चाहिए और नए सिरे से प्रधान का चुनाव होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. इस बार पंचायत चुनाव चार चरणों में कराए गए थे. जबकि मतगणना 2 मई को शुरू की गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *