ग्वालियर में अवैध शराब का कारोबार

पुलिस को देखकर तस्कर कार छोड़कर भागे, पुलिस ने किया पीछे फिर भी हाथ नहीं आए, कार और शराब जब्त

पुलिस के सामने अवैध शराब की तस्करी कर ला रहे शराब माफिया भाग गए। तस्कर कार छोड़कर भाग निकले। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के श्याम बाबा मंदिर के पास बुधवार रात करीब पौने दो बजे की है। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आए। पुलिस ने कार को जब्त कर तलाशी ली। कार में 270 क्वार्टर मिले।

थाना प्रभारी हजीरा आलोक परिहार ने बताया, बुधवार रात सूचना मिली थी कि सेंट्रो कार से अवैध शराब लेकर तस्कर आने वाले हैं। रात्रि गश्त में चेकिंग कर रहे एसआई नरेंद्र छिकारा, एएसआई राजवीर सिंह, आरक्षक जनक, श्रीकृष्ण राठौर, लवकुश, सुरेंद्र सिंह व जितेंद्र जादौन ने सर्चिंग शुरू कर दी। टीम रात करीब पौने दो बजे श्याम बाबा मंदिर के पास पहुंची, तो सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 07 पी 6450 आती दिखाई दी।

पुलिस ने जब कार रोकने के लिए इशारा किया, तो चालक ने वाहन भगाना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ से गाय आने पर चालक को कार रोकनी पड़ी। जब तक पुलिस उसके पास आती, वह कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे में लापता हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो कार में दो बोरियों में करीब 270 क्वार्टर शराब के मिली। पुलिस ने कार व शराब को जब्ती मेें ले लिया।

अरुण राठौर की है कार

बताया गया है, कार अरुण राठौर की है। वह पूर्व में भी कई मामलों में अवैध शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। पिछले साल लॉकडाउन में भी उसकी एक कार शराब सहित पकड़ी गई थी। महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि हजीरा थाना पुलिस ने एक कार में शराब पकड़ी है। हालांकि शराब तस्कर भाग निकला है, उसकी तलाश में पुलिस पार्टी रवाना की गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *