हिम्मत है तो आमिर खान से लें टक्कर’, पुरानी क्लिप शेयर करके बाबा रामदेव ने IMA को दिया चैलेंज

रामदेव बाबा को इन दिनों एलोपैथी के खिलाफ बोलने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद वे बयान देने से नहीं थम रहे.

योग गुरु रामदेव बाबा ने शनिवार को बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ की एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर की. इस क्लिप को साझा करते हुए उन्होंने कहा,”इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें”.

शेयर किए गए वीडियो में, आमिर खान को डॉ समित शर्मा के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है, जो एक जेनेरिक दवा और ब्रांडेड दवा के बीच कीमत के अंतर को बता रहे हैं.

मालूम हो कि रामदेव बाबा को इन दिनों एलोपैथी के खिलाफ बोलने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद वे बयान देने से नहीं थम रहे. दरअसल ये पूरा मामला तब आगे बढ़ा जब बाबा रामदेव के अपने एक बयान में कहा कि तथाकथित दावा किया जा रहा है की कोरोना से होने वाली मौतों के पीछे की वजह एलोपैथ इलाज सिस्टम है. इसके अलावा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो डॉक्टरों की मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

वीडियो के फर्जी होने का दावा

हलांकि बाबा रामदेव इस वीडियो के फर्जी होने का दावा कर चुकें हैं. लेकिन IMA ने पूरे मामले पर एक्शन लेने की ठान ली है. IMA का बाबा रामदेव के बयान के प्रति नाराजगी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी बाबा रामदेव के बयान को लेकर चिट्टी लिखी. जिसके बाद बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया. लेकिन बयान वापस लेने के कुछ समय बाद ही रामदेव ने एलोपैथ इलाज पद्धति पर कई सावल पूछते हुए एक ट्वीट कर दिया.

दवाओं की असली कीमत बाजार भाव से काफी कम

इसके अलावा रामदेव बाबा ने शनिवार को जो सत्यमेव जयते का वीडियो ट्वीट किया, उसमें आमिर के साथ स्क्रीन पर मौजूद डॉक्टर समित शर्मा कहते हैं कि दवाओं की असली कीमत बाजार भाव से काफी कम है. “देश में 40 करोड़ से लोग ज्यादा लोग एक दिन में दो वक्त का भोजन नहीं कर सकते. तो क्या वे 50 प्रतिशत अधिक कीमत पर दवाएं खरीद पाएंगे?” इसी वीडियो में आमिर खान को भी कहते सुना गया कि दवाओं की ज्यादा कीमत होने के कारण कई लोग दवाओं से वंचित रह जाते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *