केंद्र सरकार ने दिया 30 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर
ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की खुराक का निर्माण और स्टॉक किया जाना तय है। गुरुवार को हेल्थ मिनिस्ट्री के बयान के अनुसार, वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार द्वारा बायोलॉजिकल-ई को 1,500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया जाएगा
नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीन की कमी देश की कई राज्यों में देखने को मिल रही है। दिल्ली सहित कई जगहों पर वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद करना पड़ा है। हालांकि केंद्र सरकार लगातार ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीदकर राज्यों को देना का प्रयास कर रही है। अब केंद्र सरकार द्वारा हैदराबाद बेस्ड वैक्सीन निर्माता कंपनी Biological-E को 30 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक का ऑर्डर दिया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक बुक करने के लिए हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई के साथ व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है।
ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की खुराक का निर्माण और स्टॉक किया जाना तय है। गुरुवार को हेल्थ मिनिस्ट्री के बयान के अनुसार, वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार द्वारा बायोलॉजिकल-ई को 1,500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया जाएगा। आपको बता दें कि Biological-E द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन भारत में बनी दूसरी स्वदेशी वैक्सीन होगी। इससे पहले भारत बायोटेक द्वारा COVAXIN का निर्माण किया जा चुका है।
देश में लगाई जा चुकी हैं 22 करोड़ से अधिक खुराक
देश ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक अहम लक्ष्य हासिल किया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक टीके की 22 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 11,37,597 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 19,523 को दूसरी खुराक लगायी गयी। मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 37 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 2,25,40,803 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 59,052 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है।
उसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि आज शाम सात बजे तक की अंतिरम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड की 22,08,62,449 खुराक लगायी जा चुकी हैं। इनमें 99,11,519 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 68,14,165 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,58,39,812 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 85,76,750 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी।
मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 2,25,40,803 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 59,052 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 6,78,25,793 को पहली खुराक और 1,09,67,786 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 5,93,85,071 लोगों को पहली खुराक और 1,89,41,698 को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है।