25000 का इनामिया/वांछित शराब माफिया अभियुक्त गिरफ्तार व 20 लीटर अपमिश्रित देसी अवैध शराब, 500 ग्राम यूरिया बरामद थाना कु
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी कुण्डा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.06.2021 को थाना कुण्डा व थाना हथिगवां की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा 25000/- के इनामिया/वांछित शराब माफिया अभियुक्त प्रदिमन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र हरगेन्द्र सिंह निवासी बाबूपुर कनांवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देसी शराब व 500 ग्राम यूरिया के साथ थाना क्षेत्र कुण्डा के टिकरिया बुजुर्ग से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी के संबंध में थाना कुण्डा पर मु0अ0सं0 200/2021 धारा 272, 273 भादंवि व 60/63 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
प्रदिमन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र हरगेन्द्र सिंह निवासी बाबूपुर कनांवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 122/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60 आबकारी अधि0 थाना कुण्डा प्रतापगढ़
02. मु0अ0सं0 124/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/60(ए)/63 आबकारी अधि0 व 103/104 व्यापार व पण्य वस्तु चिह्न अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।
03. मु0अ0सं0 125/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व 60/60(ए)/63 आबकारी अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।
04. मु0अ0सं0 200/2021 धारा 272, 273 भादंवि व 60/63 आबकारी अधि0 थाना कुण्डा, प्रतापगढ़।
*पुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती मय टीम थाना कुण्डा व थानाध्यक्ष दूधनाथ यादव मय टीम थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़।