खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दबोह में की कार्रवाई:ब्राडेंड और खुला सरसों तेल व मिर्च पावडर के लिए सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तहसीलदार एवं पुलिस बल के साथ वीसनपुरा में एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां कोई आपत्तिजनक मिलावट करने वाली सामग्री तो नहीं मिली पर डेयरी संचालक रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका। इस कारण नोटिस जारी किया गया। इसके बाद दबोह नगर में ब्राडेंड व लूज सरसों के तेल व मिर्च पावडर के लिए सैंपल लिए गए।
यहां बता दें खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता व बृजेश शिरोमणि द्वारा मिलावट की जांच के लिए दबोह में हनुमान ट्रेडर्स से मिर्च पावडर, पंकज किराना स्टोर से सरसों तेल व परी किराना स्टोर से गौरी ब्रांड सरसों तेल के सैंपल लिए गए। टीम के पहुंचने की भनक लगते हैं कई कारोबारी दुकानों में ताले डालकर गायब हो गए। खाद्य विभाग के अफसरों ने ऐसे कारोबारियों की दुकान सील किए जाने की बात कही है।
अधिकांश दुकानदारों के पास नहीं है रजिस्ट्रेशन
दबोह नगर में अब तक कुछ ही लोगो के रजिस्ट्रेशन हैं। जबकि खाद्य सामग्री का कारोबार करने वाले सभी दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही दुकानदारों से सम्पर्क कर दबोह नगर में दुकानों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे