लगातार हो रहे तबादलों से चर्चा में आए IAS अफसर लोकेश कुमार जांगिड़ को जान से मारने की धमकी, मांगी सुरक्षा

IAS अफसर लोकेश कुमार जांगिड़ ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि तू नहीं जानता किससे पंगा लिया है. अपने बेटे और अपनी जान की सलामती चाहता है तो छह महीने के लिए छुट्टी पर चला जा.

भोपाल: लगातार हो रहे तबादलों से चर्चा में आए IAS अफसर लोकेश कुमार जांगिड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने एमपी के डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है.

 

जांगिड़ ने जो आवेदन पुलिस को दिया है उसमें लिखा है कि उनके नंबर पर गुरुवार की रात ग्यारह बजे के आसपास अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने धमकाया कि तू नहीं जानता किससे पंगा लिया है. अपने बेटे और अपनी जान की सलामती चाहता है तो छह महीने के लिए छुट्टी पर चला जा और मीडिया से बात करना बंद कर दे, वरना बुरा होगा.

धमकी देने वाले ने उनके मीडिया के लोगों को इंटरव्यू देने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ज्यादा शहादत का शौक मत चढ़ाओ. डीजीपी को लिखे पत्र में जांगिड़ ने लिखा कि जैसे व्यापम के व्हिसल ब्लोअर के साथ हुआ उनके साथ ना हो इसलिये उनके निजी घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा और उनको दो सशस्त्र गार्ड दिये जाएं. उधर जांगिड़ के पत्र को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और डीजीपी दफ्तर से भोपाल के एसएसपी को जांच कर जल्दी रिपोर्ट देने को कहा है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अफसर जांगिड़ का 54 महीनों में नौ बार तबादला हुआ है. उनका पिछला तबादला बड़वानी से हुआ जहां उन्होंने कलेक्टर के कुछ फैसलों पर आपत्ति उठाई. बाद में आईएएस अफसरों के एक ग्रुप में उनकी चेट लीक हुई जिसमें उन्होंने सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाये. जो मीडिया की खबर बने.

उधर सरकार जांगिड़ के इन चैट और उनकी खबरों से परेशान है और उनको नोटिस देकर जवाब मांगने की तैयारी कर रही है. हालांकि बीजेपी के सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने जांगिड़ के कामकाज की तारीफ की है. अपने कामकाज के दौरान जांगिड़ जनता में बहुत लोकप्रिय रहे है. इस मसले पर अब कांग्रेस भी शिवराज सरकार को घेर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जांगिड़ का नाम ना लिए बिना ट्वीट किया है कि एक युवा आईएएस अफसर का कलेकटर ने तबादला करवा दिया क्योंकि वो कलेक्टर को चंदा नहीं दे रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *