क्या 30 जून से पहले LIC पॉलिसी को आधार से लिंक कराना जरूरी है? जानें इससे जुड़ी सभी बातें

आधार को पैन से लिंक (Link Aadhar to PAN)  कराने की आखिरी तारीख 30 जून है. मगर क्या आधार नंबर को एलआईसी ( LIC) की पॉलिसी से जोड़ना भी अनिवार्य है.

आधार आजकल सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. खासकर वित्तीय लेनदेन के लिए तो यह सबसे जरूरी है.आधार के 12 नंबर को कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) खाते से लेकर पैन कार्ड तक, इसे सभी के साथ लिंक करना जरूरी है. वरना आपको वित्तीय लेन-देन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आधार को पैन से लिंक ( Link Aadhar to PAN)  करने की आखिरी तारीख 30 जून है. मगर क्या आधार नंबर को एलआईसी ( LIC) की पॉलिसी से जोड़ना भी अनिवार्य है. आइए जान लेते हैं इसके बारे में…

क्या एलआईसी की सभी पॉलिसियों को आधार से जोड़ना अनिवार्य है? सरकार आधार नंबरों को बीमा पॉलिसियों से जोड़ने पर जोर दे रही है. मगर अभी तक, जहां तक एलआईसी का संबंध है, यह अनिवार्य नहीं है. कम से कम सभी पॉलिसियों के लिए तो नहीं ही है.

क्या सभी एलआईसी की पॉलिसी से लिंक कराना है आधार

मनी9 के अनुसार, अगर कोई ग्राहक आधार को केवाईसी दस्तावेजों में से एक के रूप में जमा करना चाहता है, तो वो कर सकता है. हालांकि, हालांकि, आधार स्तंभ और आधार शिला जैसी कुछ नीतियों के लिए आधार संख्या अनिवार्य है. अगर कोई व्यक्ति इन पॉलिसियों को खरीदना चाहता है तो उसे आधार नंबर जमा करना होगा. कंचन दासगुप्ता ने मनी9 को बताया कि अन्य एलआईसी पॉलिसियों की तुलना में इन पॉलिसियों का प्रीमियम काफी कम है और लाभ भी बहुत आकर्षक हैं.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

बता दें कि केंद्र सरकार ने आधार को बीमा पॉलिसियों से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था. मगर सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले के खिलाफ फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक Irdai ने भी अपने नियम में बदलाव किया है.

पैन कार्ड से ऐसे करें अपने आधार को लिंक

अगर अभी तक आपने अपने पैन कार्ड से आधार को लिंक नहीं किया है को यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लें. ये पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया.

  • पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
  • आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in खोलें.
  • यहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
  • फिर नीचे बॉक्स में अपना पैन नंबर, आधार नंबर, अपना नाम दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड को ध्यान से देखें और बॉक्स में भरें.
  • सारे बॉक्स भरने के बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *