भोपाल में SUV ने SI को 200 मीटर तक घसीटा,मौत

बाइक से घर लौट रहे पुलिस अफसर को पीछे से कार ने मारी टक्कर; बोनट में फंसे तो ड्राइवर ने कार रोकने की जगह रफ्तार बढ़ा दी

भोपाल के हबीबगंज इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक एसयूवी कार ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर (SI) को पीछे से टक्कर मार दी। एसआई कार की बोनट में फंस गए। ड्राइवर ने कार रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। वह घसीटते चले गए। कार की स्पीड तेज होने की वजह से 200 मीटर दूर जाकर एसआई उछल कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार 2012-13 बैच के सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी हनुमानगंज थाने में तैनात थे। सुधीर मंगलवार की रात ड्यूटी के बाद चूनाभट्‌टी स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे एकांत पार्क के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार चालक उनको 200 मीटर घसीटते हुए ले गया। कोलार तिराहे पहुंचने से पहले वह उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *