पीथमपुर में वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग ट्रैक:एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का 5वां सबसे लंबा हाई स्पीड सुपर कार टेस्टिंग ट्रैक शुरू

दुनिया 5वां सबसे लंबा हाई स्पीड कार टेस्टिंग ट्रैक पीथमपुर में तैयार हो गया है। इसका वर्चुअल उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। इस ट्रैक पर सामान्य रफ्तार 250 किमी प्रति घंटे से कार टेस्टिंग हो सकेगी। वहीं कर्व पर इसकी अधिकतम स्पीड 308 किमी तक रहेगी। इतना लंबा हाई स्पीड ट्रैक दुनिया में सिर्फ तीन जगह जर्मनी, अमेरिका और इटली में है।

कर्व पर अधिकतम स्पीड 308km प्रति घंटे है
कर्व पर अधिकतम स्पीड 308 किमी प्रति घंटे है। स्ट्रेट लाइन पर स्पीड की लिमिट नहीं है। हाल ही में लेंबागिनी कार ने टेस्टिंग की थी। कर्व पर 308 किमी स्पीड रही थी।

ये हैं दुनिया के सबसे लंबे ट्रैक
जर्मनी (ईरा लिजियान)- 21km
इटली (नारदो ट्रेक)- 12.50km
जर्मनी (एटीपी ट्रैक)- 12.30km
अमेरिका (ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च सेंटर)- 12.10km
पीथमपुर (नेटरेक्स)- 11.30km

512 करोड़ से तैयार हुआ ट्रैक
11.30 किमी लंबा और 16 मीटर चौड़ा चार लेन वाला ओवल शेप एशिया का सबसे लंबा ट्रैक है। यहां हाई एंड कैटेगरी की कार बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, टेस्ला की अधिकतम स्पीड टेस्ट की जा सकती है। सेंटर हैड एन. करियप्पा ने बताया कि यह सेंटर तीन साल में 512 करोड़ की लागत सेे तैयार हुआ है। ट्रैक पर सामान्य स्पीड 250 किमी प्रति घंट की है।

पीथमपुर में हर साल 30 हजार करोड़ का ऑटो सेक्टर कारोबार
पीथमपुर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा ऑटो सेक्टर है। यहां वॉल्वो, आयशर, हिंदुस्तान मोटर्स, एवटेक, महिंद्रा, फोर्स आदि बड़े ग्रुप के साथ 100 से ज्यादा प्लांट हैं। जो विविध पार्ट सप्लाय करते हैं। हर साल 25 से 30 हजार करोड़ रुपए का यहां का कारोबार होता। इस सेक्टर में 20 हजार लोग काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *