Barabanki Bus Accident: दुर्घटनाग्रस्त हुई बस का 32 बार हो चुका था चालान, RTO ने NHAI के खिलाफ की शिकायत

बाराबंकी में हुए बस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 लोग बुरी तरह से घायल हैं. जांच में सामने आया है कि बस नियमों का उल्लंघन कर पंजाब से बिहार मजदूरों को ले जा रही थी. बस 85 सीटर थी जबकि उसमें 140 लोग बैठाए गए थे.

बुधवार को यूपी के बाराबंकी (Barabanki Bus Accident) में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र की कल्याणी नदी के पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अब इलाके के RTO ने NHAI के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. RTO का कहना है कि बस खराब होने के बाद घंटों तक नेशनल हाइवे पर खड़ी थी लेकिन उसे हटवाया नहीं गया था. उधर जांच पड़ताल में सामने आया है कि जो बस हादसे की शिकार हुई है उसका पहले भी 32 बार चालान काटा जा चुका था. साथ ही अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर प्रतिबंध होने के बावजूद यह बस पंजाब से वाया यूपी बिहार जा रही थी.

बाराबंकी में खड़ी बस में ट्रक की टक्कर से हुए हादसे के बाद अब RTO और NHAI के अफसर आमने-सामने आ गए हैं. RTO ने NHAI के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि बस हाईवे पर घंटों खड़ी रही लेकिन एनएचएआई ने उसे नहीं हटाया था. RTO ने हादसे के लिए एनएचएआई के टोल प्लाजा के अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है. एआरटीओ की तहरीर पर रामसनेहीघाट पुलिस ने एनएचएआई के खिलाफ दर्ज की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

बस कर रही थी कई नियमों का उल्लंघन

जांच में सामने आया है कि हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस (यूपी 22 टी 7918) का बीते चार वर्षों के दौरान 32 बार चालान हो चुका है. फ़िलहाल सिर्फ दिल्ली और उत्तराखंड के बीच बस संचालन की अनुमति है लेकिन ये बस पंजाब से मजदूर लेकर बिहार जा रही थी. यह बस यूपी की सीमा से गुजरकर बिहार जा रही थी लेकिन यूपी परिवहन विभाग ने भी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की.

85 सीटों की बस में थीं 140 सवारियां

हादसे में बाल-बाल बचे मजदूरों ने बताया कि तीन बसों की सवारी एक में ही जबरन ले जाई जा रही थी. स्लीपर डबल डेकर बस की क्षमता 85 सवारियों की थी मगर मारपीट कर उसमें 140 लोगों को बैठा दिया गया था. बता दें कि बाराबंकी से 40 किमी दूर लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात 12 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने खराब खड़ी इस बस को जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना में 19 बस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल 11 लोग लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने हादसे पर शोक जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *