BJP को दिल्ली से खदेड़ने के लिए ‘हम साथ-साथ हैं’, CPIM ने धुर विरोधी TMC को दिया न्योता- कहा साथ आना जरूरी

सीपीआईएम की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव सूर्यकान्त मिश्रा ने कहा कि अच्छा होगा कि अगर टीएसी समेत देश के सारे विपक्षी दल साथ आए तो अच्छा होगा.

आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केंद्र में मुकाबला देने के लिए कट्टर से कट्टर विरोधी भी साथ आ रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वाम दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) ने अब अपने धुर विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) से भी हाथ मिलाने का फैसला किया है. सीपीआईएम की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव सूर्यकान्त मिश्रा (Suryakant Mishra) ने गुरुवार को कहा कि अच्छा होगा कि अगर तृणमूल कांग्रेस समेत देश के सारे विपक्षी दल (Opposition Parties) राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को टक्कर देने के लिए एक साथ आएं.

वाम नेता सूर्यकान्त मिश्रा ने कहा कि हालांकि, वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी और बीजेपी दोनों को चुनौती देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के एक वर्ग ने बीजेपी और तृणमूल को अपने प्रमुख विरोधियों के रूप में एक ही खांचे में रखा है. मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के लिए “बीजेमूल” शब्द गढ़ा गया था लेकिन इसे जनता ने स्वीकार नहीं किया.

BJP को दिल्ली से खदड़ने के लिए आएं साथ

मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को किनारे करने के लिए टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों को साथ आना होगा क्योंकि जब हम उसे (बीजेपी) दिल्ली से बाहर खदेड़ देंगे तब हमारी लड़ाई आगे बढ़ेगी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बंगाल यूनिट के सचिव सूर्यकान्त मिश्रा ने कलकत्ता में यह बयान दिया. वह यहां भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के संस्थापकों में एक मुजफ्फर अहमद की 133 वीं जयंती (Muzaffar Ahmed Birth Anniversary) समारोह के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *