अगले 24 घंटे में इन 5 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादरा
नई दिल्ली: देश में इन दिनों मानसून काफी सक्रिय है और कई राज्यों लगातार भारी और मध्यम से लेकर सामान्य बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार समेत कई इलाकों में आज भारी बारिश होगी जो 9 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हो रही है। यहां बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश की आस है।
मौसम विभाग (MID) ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। साथ ही एमआईडी का कहना है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ जिसकी वजह से यहां के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में आज भी बारिश का अनुमान है। यूपी में पिछले 24 घंटों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात समेत मध्य भारत में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि 9 अगस्त तक ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।