देश में कोरोना के 36401 नए मामले, 3.64 लाख एक्टिव केस, 149 दिनों में सबसे कम

देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है. इस बीच कहा जा रहा है कि कि भारत में सितंबर तक बच्‍चों के लिए एक स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन आ सकती है.

देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण पर इस वक्त सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इस बीच खबर है कि भारत में जल्‍द ही बच्‍चों का भी वैक्‍सीनेशन शुरू हो सकता है. आईसीएमआर-एनआईवी की निदेशक प्रिया अब्राहम ने 2 से 18 आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए कोवैक्‍सीन के फेज-2 और फेज-3 के ट्रायल के बीच कहा कि भारत में सितंबर तक बच्‍चों के लिए एक स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *