बंगाल में BJP को लगा झटका, बागदा के विधायक विश्वजीत दास TMC में हुए शामिल, विधायकों की संख्या घटकर हुई 72
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में करारी हार का सामना करने के बाद अब बीजेपी (BJP) को लगातार को एक के बाद एक झटका लग रहा है. मंगलवार को बीजेपी के बागदा के विधायक विश्वजीत दास (Biswajit Das) TMC में शामिल हो गए.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में करारी हार का सामना करने के बाद अब बीजेपी (BJP) को लगातार को एक के बाद एक झटका लग रहा है. मंगलवार को बीजेपी के बागदा के विधायक विश्वजीत दास (Biswajit Das) सेनेटर होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टीएमसी में शामिल हो गए. इस अवसर मंत्री पार्थ चटर्जी व टीएमसी के अन्य नेता उपस्थित थे. इस तरह के बंगाल में बीजेपी विधायकों की संख्या घटकर 72 हो गई है. विश्वजीत दास के साथ पार्षद मनोतोष दास भी टीएमसी में शामिल हो गए.
बता दें कि सोमवार को बिष्णुपुर के बीजेपी विधायक तन्मय घोष (Tanmay Ghosh) के तृणमूल कांग्रेस होने के बाद आज बीजेपी के बागदा के विधायक विश्वजीत दास शामिल हुए हैं. बता दें कि चुनाव के पहले से ही विश्वजीत दास के साथ बीजेपी के रिश्ते को लेकर खटास आई हुई है और विश्वजीत दास मुकुल रॉय समर्थक माने जाते हैं. मुकुल रॉय चुनाव के बाद बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं.
मुकुल रॉय से पार्टी में टूट का शुरू हुआ था सिलसिला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को कड़ी चुनौती देने के बावजद बीजेपी मात्र 77 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी और ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल में सरकार बनाने में सफल रही थी. विधानसभा चुनाव के बाद के सांसद निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्हें सांसद पद पर बने रहने का केंद्रीय नेतृत्व ने दिया था. इस तरह से विधायकों की संख्या घट कर 75 हो गई थी. उसके बाद क्रमशः मुकुल रॉय और बिष्णुपुर के विधायक तन्मय दास के टीएमसी में शामिल होने के कारण बीजेपी के बंगाल में विधायकों की संख्या घटकर 73 रह गयी है और आज एक और विधायक शामिल होने से संख्या घटकर 72 हो गई है.
पार्टी की प्रतिशोधात्मक राजनीति पर लगाया आरोप
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद विश्वजीत दास ने बीजेपी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी बदले की राजनीति करती है. वे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकार छीन रहे हैं. मैं सभी राजनेताओं से जन कल्याण के लिए ममता बनर्जी का समर्थन करने का आग्रह करता हूं.” विश्वजीत दास पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.