महंगाई पर राहुल का हमला:कांग्रेस नेता बोले- सरकार के लिए GDP ग्रोथ का मतलब गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाना; इससे 23 लाख करोड़ कमाए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को LPG सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने तेल की कीमत बढ़ाकर आम आदमी को सीधे चोट पहुंचाई है।

राहुल ने कहा कि सरकार कहती है GDP बढ़ी है। ये जीडीपी का मतलब वह नहीं है, जो आप समझ रहे हैं, जीडीपी का मतलब है, गैस, डीजल पेट्रोल और सरकार ने पिछले 7 साल में इन तीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सरकार ने इससे 23 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। ये पैसे कहां गए।

15 दिनों में बढ़े 50 रुपए
बीते 15 दिनों में ही गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ है। आज ही इसमें 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया था।

राहुल गांधी बोले- अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा
राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है, लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।

पेट्रोल, डीजल और LPG की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर रही है। पार्टी की मांग है कि सरकार कुछ करों को हटाकर इन उत्पादों के दाम कम करे। इससे पहले राहुल गांधी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल चला कर संसद पहुंचे थे। महंगाई के खिलाफ विपक्ष कई बार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रर्दशन भी कर चुका है। देश में बढ़ रही खुदरा महंगाई से आम जनता परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *