Sidharth Shukla Death : क्या मानसिक तनाव में जीते हैं स्टार्स? जानिए

Sidharth Shukla Death : फिर से बात उठने लगी है कि सेलिब्रिटिज (celebrity) की चकाचौंध वाली जिंदगी क्या महज एक दिखावा है. क्या यह स्टार्स मानसिक तनाव में जिंदगी जीते हैं.

Sidharth Shukla Death : अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)की मौत के बाद हर कोई सदमे में है. उनके फैंस इमोशनल पोस्ट भी डाल रहे हैं. फैंस जो उन्हें फॉलो करते थे उनके लिए सिद्धार्थ का जाना सदमे की तरह है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चारों तरफ सिद्धार्थ को लेकर उदासी पसरी हुई है.

फिर से बात उठने लगी है कि सेलिब्रिटिज की चकाचौंध वाली जिंदगी क्या महज एक दिखावा है. क्या ये स्टार्स मानसिक तानव में जिंदगी जीते हैं. इसको लेकर इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज यानी (इहबास) के डायरेक्टर और मानसिक विशेषज्ञ डॉ. निमेश देसाई का कहना है कि कम उम्र में ऐसे उभरते हुए कलाकार का जाना बहुत दुख की बात है लेकिन हमने यह देखा है कि जो कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत होती हैं. उसका मुख्य कारण मानसिक तनाव भी होता है. ऐसे में देखा जाता है ज्यादा महत्वाकांक्षा और सही जीवन शैली न होने के कारण मानसिक तनाव बढ़ जाता है. अक्सर वर्क प्रेशर इतना होता है कि यह स्टार्स  जिंदगी को एंजॉय करना भूल जाते हैं. जो लोग  वर्कलोड, टारगेट और जिंदगी के बीच संतुलन नहीं बना पाते है. वे अक्सर मानसिक तनाव के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में हम सिद्धार्थ के फैंस के लिए भी कह सकते हैं कि सिद्धार्थ को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो जाना दुख की बात है लेकिन इस तरह के बीमारियों का शिकार होने के पीछे कई कारण होते हैं. हम उन्हें समय होते नहीं जान पाते हैं.

 

कैसी जिंदगी जीते हैं सेलिब्रिटिज जाने?
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली धारावाहिक  ‘बालिका वधू’ से, जिसने उन्हें घर-घर पहुंचा दिया. उसके बाद बिग बॉस 13 में विनर के बाद वह पॉपुलैरिटी के शिखर पर पहुंच गए. लोग उन्हें फॉलो करने लगे. बिग बॉस में उनकी पर्सनैलिटी जिस तरह से सामने आई थी वह लोगों को काफी पसंद आई. लोग उनके जैसे बनने का सपना देखने लगे. शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि सिद्धार्थ शुक्ला इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *