NIRF रैंकिंग में यूपी का दबदबा:ओवरऑल रैंकिंग में UP के 8 संस्थान; IIT कानपुर चौथे और BHU 10वें नंबर पर; AMU अलीगढ़ को 18वीं और KGMU लखनऊ को 60वीं रैंक आई

केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क की साल 2021 की रैंकिंग जारी की। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा वर्चुअल समारोह में यह डिफरेंट कैटेगरी में टॉप रैंकिंग इंस्टीट्यूशंस की लिस्ट जारी हुई। इसमें देश के हर श्रेणी के शिक्षण संस्थानों की टॉप रैंकिंग जारी की गई।

रैंकिंग में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का भी दबदबा रहा है। ओवरऑल लिस्ट में यूपी के 8 संस्थानों को जगह मिली है। इसमें IIT कानपुर ने 5वां और वाराणसी के BHU ने 10वां स्थान हासिल किया है। AMU अलीगढ़ को 18वीं और KGMU लखनऊ को 60वीं रैंक आई है।

यूपी के इन संस्थानों को मिला स्थान

IITs की श्रेणी में IIT कानपुर को ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल हुई। वहीं चिकित्सा संस्थानों की सूची की शुरुआत AIIMS दिल्ली से हुई। इसमें भी लखनऊ का SGPGI 5वें नंबर पर काबिज रहा। मेडिकल की डेंटल साइंस कैटेगरी में लखनऊ के ही KGMU को 5वीं रैंकिंग मिली। वहीं विश्वविद्यालयों की सूची में 10वें नंबर पर AMU यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का दबदबा रहा।

विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में BHU तीसरे नंबर पर

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)ने तीसरी रैंक हासिल की है। यह पांचवीं बार है जब BHU को विश्वविद्यालयों की इस रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है।

विश्वविद्यालय के स्तर पर BHU के बाद इस रैंकिंग में कलकत्ता यूनिवर्सिटी, अमृता विश्व विद्यापीठ, जामिया मिलिया इस्लामिया, मणिपाल एकेडमी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का 10वां स्थान रहा। ओवरऑल कटेगरी में BHU को 63.10, विश्वविद्यालय श्रेणी में 64.02 और मेडिकल में 67.62 अंक हासिल हुए हैं।

BHU के कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता परक अध्ययन-अध्यापन, शोध, अनुसंधान और इनोवेशन के कार्य पर जोर दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ BHU के सहयोग को बेहतर किया गया है।

एक पायदान की बढ़त के साथ IIT कानपुर 5वें नंबर पर

शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी की गई उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग नेशनल इंस्टीट्यूशनल रिसर्च फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2021 में आईआईटी कानपुर ने एक पायदान की छलांग लगाते हुए देश में 5वां स्थान हासिल किया है। यह रैंक उसको ओवरऑल कैटेगरी में मिला है। बीते साल इस कैटेगरी में संस्थान को छठी रैंक मिली थी। वहीं सरकार की ओर से पहली बार जारी रिसर्च कैटेगरी में भी संस्थान ने अपनी जगह बनाते हुए छठा स्थान हासिल किया है।

इन कैटेगरी में जारी हुई है रैंकिंग

ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, रिसर्च

ओवरऑल रैंकिंग में UP के 8 संस्थानों को मिली जगह

  1. IIT कानपुर- 4वीं रैंक
  2. BHU वाराणसी – 10वीं रैंक
  3. AMU अलीगढ़- 18वीं रैंक
  4. IIT BHU वाराणसी- 28वीं रैंक
  5. Amity गौतमबुद्धनगर- 43वीं रैंक
  6. KGMU- लखनऊ – 60वीं रैंक
  7. शिव नादर यूनिवर्सिटी गौतमबुद्धनगर- 84वी रैंक
  8. MNIT प्रयागराज- 88वीं रैंक

मैनेजमेंट कैटेगरी में UP के 9 संस्थानों को मिली जगह

  1. IIM लखनऊ – 7वीं रैंक
  2. IIT कानपुर- 16वीं रैंक
  3. Amity यूनिवर्सिटी गौतमबुद्ध नगर- 29वीं रैंक
  4. IMT गाजियाबाद – 38वीं रैंक
  5. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी – ग्रेटर नोएडा- 44वीं रैंक
  6. BHU वाराणसी- 47वीं रैंक
  7. AMU अलीगढ़- 49वीं रैंक
  8. जयपुरिया नोएडा- 59वीं रैंक
  9. जयपुरिया लखनऊ- 68वीं रैंक

इंजीनियरिंग कैटेगरी में UP के 14 संस्थानों को मिली जगह

  1. IIT, कानपुर- 5वीं रैंक
  2. IIT- BHU, वाराणसी- 14वीं रैंक
  3. Amity यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध नगर- 31वीं रैंक
  4. AMU, अलीगढ़- 35वीं रैंक
  5. MNIT, प्रयागराज- 42वीं रैंक
  6. IIIT, प्रयागराज- 87वीं रैंक
  7. Jaypee, नोएडा- 94वीं रैंक
  8. दयाल बाग, आगरा- 126वीं रैंक
  9. RGIPT, अमेठी- 167वीं रैंक
  10. नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा- 171वीं रैंक
  11. KIET, गाजियाबाद – 176वीं रैंक
  12. Galgotias यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध नगर- 177वीं रैंक
  13. शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा- 179वीं रैंक
  14. जीएल बजाज, गाजियाबाद- 194वीं रैंक

लॉ कैटेगरी में UP के 2 संस्थानों को मिली जगह

  1. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ- 15 वीं रैंक
  2. BHU, वाराणसी- 23 वीं रैंक

मेडिकल कैटेगरी में टॉप 50 में UP के 4 चिकित्सा संस्थानों को मिली जगह

  1. SGPGI, लखनऊ- 5वीं रैंक
  2. KGMU, लखनऊ- 9वीं रैंक
  3. BHU, वाराणसी – 7वीं रैंक
  4. AMU, अलीगढ़- 15वीं रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *