गुजरात ले जाई जा रही 650 पेटी शराब पकड़ी:ट्रक में खली के कट्टों के पीछे छुपा रखी थी शराब; पुलिस ने ट्रक रोक तो एक उतरकर भगा, हरियाणा की तरफ से लाये थे अवैध शराब

गुना। पुलिस ने उत्तरप्रदेश की तरफ से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी है। शराब ट्रक में पशुओं को खिलाई जाने वाली खली के बीच मे रखकर ले जाई जा रही थी। ट्रक से 650 अंग्रेजी शराब की पेटियां जप्त की गई हैं। इनकी कीमत 65 लाख रुपये आंकी गयी है। वहीं ट्रक के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि एक आरोपी ट्रक से कूदकर भाग गया। पुलिस उसे भी ढूंढने में लगी हुई है।

SP राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुना पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसमे हरियाणा तरफ से महाराष्ट्र की ओर एक कंटेनर ट्रक में कट्टों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही करीबन 65 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब की तस्करी करते हुये एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसका एक साथी मौके से भाग निकला हैं, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

SP के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शिवपुरी तरफ से कंटेनर ट्रक क्रमांक जीजे 25 यू 1415 में भारी मात्रा में शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर से नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले थानों को सूचना देकर पुलिस टीम बनाई गई। जिले के हाईवे पर रूठियाई, जंजाली, बीनागंज आदि जगहों पर नाकाबंदी कर पुलिस की चैकिंग लगाई गई।

पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जंजाली चैंकिंग पॉइन्ट पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरूण सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम ने ट्रक को रोक लिया गया। इस बीच ट्रक से एक व्यक्ति उतरकर भाग गया एवं एक व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महार सिंह(52) पुत्र सुल्तान सिंह जादौन निवासी जिला रिवाड़ी हरियाणा बताया। उससे भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उसका नाम रविन्द्र जाट निवासी गोहाना, हरियाणा का होना बताया।

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी महार सिंह
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी महार सिंह

पकड़े गए आरोपी में बताया कि ट्रक में खली के काटते भरे हुए हैं। एक व्यक्ति के ट्रक से उतारकर भागने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें खली के कट्टे भरे हुये थे। लेकिन जब कट्टों को हटाकर देखा तो उनके पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी हुई मिली। जिनको निकालकर चैक करने पर पेटियों में शराब भरी हुई मिली। 650 पेटियों में 65 लाख रुपये की शराव भरी हुई थी। पेटियों में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। पोलोके में शराब की पेटियों के साथ ट्रक को भी जप्त कर थाने में खड़ा करवा दिया।

ट्रक को कवर करते हुए चल रहे थे वाहन

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब का परिवहन कर रहे ट्रक को कवर करते हुये ट्रक के आगे-पीछे भी कुछ वाहन चल रहे थे। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान भागे हुये शराब तस्कर एवं ट्रक को परिवहन करवाने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।आरोपियों से जप्त शराब एवं उनके शराब तस्करी के अन्य ठिकानों के सबंध में भी पुलिस द्वारा अभी और जानकारी जुटाई जा रही है। इस कार्यवाही में तीन थानों की पुलिस लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *