GMAT Result 2021: शिवांगी गवांदे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देश में पहला और दुनिया में हासिल किया दूसरा स्थान

Bhopal News: भोपाल की छात्रा शिवांगी गवांदे ने मैनेजमेंट टेस्ट के इतिहास में एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है। उन्होंने दुनिया में मैनेजमेंट के सबसे बड़े और सबसे कठिन टेस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट(GMAT) में विश्व स्तर पर सेकंड रैंक और देश में फर्स्ट रैंक हासिल की है। शिवांगी ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित किया है। शिवांगी की मेहनत और प्रतिभा के चलते आज दुनियाभर की टॉप यूनिवर्सिटीज उसे अपने यहां एडमिशन देने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि इंग्लैड द्वारा आयोजित इस टेस्ट में शिवांगी ने 800 में से 798 अंक हासिल किए। यह बड़ा रिकॉर्ड है, क्योंकि देश में अब तक किसी भी परीक्षार्थी ने इस परीक्षा में इतने अंक हासिल नहीं किए। इन अंकों के आधार पर कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, येल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित देश के सभी आईआईएम में एडमिशन लेने की काबिलियत हासिल कर ली है।

स्क्रीनिंग टेस्ट में भी 100% अंक मिले –

इस साल 12 फरवरी को जीमैट हुआ था। इसके फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट 27 मार्च और फाइनल रिजल्ट 23 अप्रैल को आया। शिवांगी को स्क्रीनिंग टेस्ट में भी 100% अंक मिले थे। जीमैट के रिजल्ट के बाद दुनिया भर के मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज ने शिवांगी का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया और ग्रुप डिस्कशन किया। इसके बाद कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड, हावर्ड, येल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन बिजनेस ऑफ स्कूल और देश के सभी आईआईएम ने अपने यहां के एडमिशन सिलेक्शन लेटर भेजे हैं।

किसान परिवार से ताल्लुक –

शिवांगी गवांदे का ताल्लुक एक किसान परिवार से है। शिवांगी के पिता किसान हैं और साथ ही खेती से ही जुड़ा व्यवसाय करते हैं। शिवांगी भोपाल के शाहपुरा इलाके की गुलमोहर कालोनी में रहती हैं। शिवांगी की मां एक स्कूल में गणित की अध्यापक हैं। बता दें कि शिवांगी ने साल 2018 में भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की और फिलहाल देहरादून की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम से इसी साल बीबीए किया है। उल्लेखनीय है कि बीबीए में भी शिवांगी ने यूनिवर्सिटी टॉप की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *