सिंधिया आज शहर में:शहर में 200 से ज्यादा स्थानों पर होगा सिंधिया का स्वागत 100 बसों सहित 1960 वाहन नजदीकी जिलों से ही आएंगे
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से निरावली से शहर में प्रवेश करेंगे। वह तय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे महाराज बाड़ा पर देवघर स्थित मंसूर शाह की दरगाह पर पहुंचेंगे। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता रास्ते में 200 स्थानों पर उनका स्वागत करेंगे।
इस दौरान वाहन चालकों को महाराज बाड़ा आने-जाने से बचने की सलाह पुलिस ने दी है। वजह-बाड़े पर आते-जाते समय वाहन जाम में फंस सकते हैं। बहोड़ापुर, विनय नगर, आनंद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर के वाहन जयारोग्य अस्पताल, मुरार, सिटी सेंटर आने-जाने वाले सागरताल चौराहा व चार शहर का नाका का चक्कर लगाकर जाएंगे। सिंधिया के स्वागत नजदीकी जिलों से आने वाले कार्यकर्ता निरावली से पुरानी छावनी के बीच करेंगे। संभाग से ही 100 बसों सहित 1960 वाहनों के आने की संभावना है। एएसपी हितिका वासल ने कहा कि स्वागत रैली के दौरान शहर के लोगों व वाहन चालकों को परेशानी न हो इसलिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। वाहन चालक परेशान न हों इसलिए वह रैली के दौरान महाराज बाड़ा जाने से बचें।
इस तरह से रहेगा स्वागत रैली में आने वाले वाहनाें का रूट
- सिंधिया के स्वागत के लिए गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, डबरा से आने वाले सभी वाहन सीआरपीएफ कैंप नयागांव तिराहा, सिकरौदा बायपास, सिरोल टोल प्लाजा, मोहनपुर, बड़ागांव से लक्ष्मणगढ़ ब्रिज होते हुए निरावली पहुंचेंगे।
- बहोड़ापुर की ओर से कंपू आने वाले वाहन तिराहा, आनंदपुर ट्रस्ट, आर.आर टावर व आदर्श मिल होते हुए आएंगे।
- बहोड़ापुर, आनंदनगर, विनय नगर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुरार व सिटी सेंटर की ओर से आने वाले वाहन बहोड़ापुर तिराहा, चार शहर का नाका का चक्कर लगाकर आ-जा सकेंगे।
- किला गेट से कंपू आने वाले वाहन फूलबाग, बसंत बिहार से मारुति शोरूम चेतकपुरी, मांढरे की माता तिराहा व केआरएच के रास्ते आ-जा सकेंगे।
- हजीरा से कंपू के लिए आने-जाने के लिए तानसेन रोड, पड़ाव, चौराहा, सिंधिया कन्या विद्यालय, बसंत बिहार, चेतकपुरी, थीम रोड, मांढरे की माता मंदिर तिराहा के रास्ते आ-जा सकेंगे।
- गोला का मंदिर व मुरार से कंपू के लिए आने-जाने के लिए बस स्टैंड, तानसेन होटल तिराहा, सिटी सेंटर, जयारोग्य तिराहा, मांढरे की माता तिराहा होकर अा-जा सकेंगे।
किस जगह के वाहनों की कहांं होगी पार्किंग
- ग्वालियर ग्रामीण से आने वाले वाहन माउंट लिटेरा स्कूल, स्टोन पार्क निरावली, काके का ढाबा के पास व पीछे के मैदान में वाहन पार्क होंगे।
- भिंड से आने वाले वाहन एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन व उसके पास के मैदान, विदेशी शराब गोदाम व उसके पास के मैदान में खड़े किए जाएंगे।
- शिवपुरी से आने वाले वाहन डिपो रोड, अजब सिंह कुशवाह कालोनी व बरसात की स्थिति में डीपीएस में पार्क कराए जाएंगे। गुना से आने वाले वाहन सैनिक ढाबा के पास खड़े हाेंगे।
- अशोकनगर से आने वाले वाहन अग्रसेन वेयर हाउस में पार्क हाेंगे
- दतिया की ओर से आने वाले वाहन बालाजी धाम, रितुराज ढाबे के सामने पार्क कराए जाएंगे।
रोड शो की मंजूरी पर प्रशासनिक अफसर मौन: सिंधिया बुधवार को शहर भ्रमण करेंगे। यह कार्यक्रम रोड शो जैसा रहेगा। कोविड गाइड लाइन में ऐसे आयोजन मंजूरी के बाद ही संभव है। इस मामले में जब भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी की है। इस मामले में प्रशासन के जिम्मेदार भी कोई संतोषजनक उत्तर देने की स्थिति में नहीं हैं।
स्वागत द्वार लगे, हर तरफ झंडे, पोस्टर और बैनर
सिंधिया की अगवानी के लिए शहर सजकर तैयार हो गया है। उनकी यात्रा के रूट पर स्वागत द्वार व मंच लगााए गए हैं। मुख्य मार्ग के दोनों ओर झंडे, होर्डिंग और बैनर नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिंधिया रथ पर सवार होकर शहर में घूमेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे। स्वागत की तैयारियों को लेकर पिछले तीन दिन से शहर में डेरा डाले प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद निरावली से महाराज बाड़े तक रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी और काैशल शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। स्वागत रैली में मंत्री महेंद्र सिसोदिया, गोविंद राजपूत, प्रभुराम चौधरी भी शामिल होंगे